Monday 4 February 2019

NT24 News : ब्रेक्सिट यानि ब्रिटैन का यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को चिंतित भारतवासी..........

ब्रेक्सिट यानि ब्रिटैन का यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को चिंतित भारतवासी
लिबरल कामनवेल्थ डेलीगेशन ने कोरडिआ ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट का किया दौरा
एन टी 24 न्यूज़
संघोल
यूनाइटेड किंगडम की लिबरल पार्टी के कॉमनवेल्थ फोरम के बीस मेंबर्स ट्रेवोर पील की अध्यक्षता में  दिल्ली के बाद चंडीगढ़ के दौरे पर थे व् कोरडिआ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट्स का दौरा किया जहां उर्मिल वर्मा ने वफ्द का स्वागत किया ,महामहिम गवर्नर वी पी बदनोर ने कल  वफ्द को लंच पे बुलाया था  व् कामनवेल्थ देशों के आपसी संबंधों , शिक्षा , व्यापार, नेटवर्किंग आदि पर चर्चा हुई , डेलीगेट्स के साथ रहे थे  लार्ड दिलजीत राणा मेंबर हाउस ऑफ लॉर्ड्स व् कोरडिआ  ग्रुप आफ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन , इसी के साथ डेलीगेशन ने शाम की चाय के वक्त पंजाब विधान सभा का दौरा किया व् स्पीकर के पी राणा से मुलाकात की थी  , इस मौके पर एयर कमाडोर कुरैशी , ट्रस्टी उर्मिल वर्मा , हरजिंदर सिंह, चरणजीत  गिल मौजूद रहे  यह डेलिगेशन कोडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट व आर्कियोलॉजी हेरिटेज ,  हड़प्पा संस्कृति से जुड़े हुए संघोल  गांव का दौरा करेगा वह संघोल  म्यूजियम में भारत की हड़प्पाकालीन सभ्यता की जानकारी लेता दिखा, असली भारत जो कि गांव में बसता है ,गांव वासियों से मिला  , संघोल के  किसानों से मिला  भारत के कल्चर को, खासकर पंजाब के कल्चर को नजदीक से जानने की कोशिश हुई डेलीगेशन द्वारा । कोर्डिया    कॉलेज के रूरल बैकग्राउंड के विद्यार्थी फैकल्टी वहां की सारी फैसिलिटी का भी दौरा  किया  ।उससे अगले दिन 2 फरवरी को या डेलिगेशन शिमला में हेरिटेज बिल्डिंग स्थानों का दौरा कर वहां का कल्चर की जाने का आज भी भारत में खासकर पंजाब में हर एक के दिल में यूनाइटेड किंग्डम की पॉलिटिक्स के बारे में पूरी जानकारी  है वह इस डेलिगेशन व किसी भी एन आर आई जो  इंग्लैंड में रह रहा हो से मिलकर पहला सवाल भारतीयों के दिल में यही आता है कि ब्रिटेन में  ब्रेकसिट का क्या हो रहा है , ब्रिटेन से भारतीयों क के नजदीकी  सम्पर्क के कारण  पॉलिटिकल अफेयर्स में भारतीय मूल के सारे लोग चिंतित रहते हैं। ऐसे डेलिगेशन दोनों देशों को और नजदीक लाएंगे - लार्ड दिलजीत राणा l  

No comments: