Sunday 24 February 2019

NT24 news : थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से...........

थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
14th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल की 27 वीं शाम को नृत्य गुरु "श्रीमती सुचित्रा मित्रा जी के जीवन के सफर के नाम रही । श्रीमती सुचित्रा मित्रा वो शख्सियत हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास रखती है।  इनका जन्म और मध्यम शिक्षा असम में पूरी हुई ,8 वर्ष की उम्र में इन्होंने अपनी बड़ी बहन को देखकर नृत्य करने का प्रयास किया और फिर अपनी ग्रेजुएशन के साथ साथ ही उन्होंने 10 वर्ष तक भरतनाट्यम नृत्य सीखा और इसके बाद स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप पाकर कलाक्षेत्र मद्रास चली गई ।  वहां जाकर जानी मानी हस्ती श्रीमती रुकमणी देवी जी से नृत्य सीखा भरतनाट्यम सीखा ।  युवा कलाकारों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो लगन और श्रद्धा से अपना काम करते हैं वह जीवन में सफल होते हैं और पूरी एकाग्रता से किया हुआ काम हमेशा याद रहता है । श्रीमती सुचित्रा देवी एक काम को एक समय में करने में विश्वास रखते हैं ,जिससे कि कला में निखार आ सके ।  उन्होंने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग नृत्य को अलग अलग समय पर सीखा इसलिए आज उन्हें सभी नृत्यों का स्पष्ट जान है और इसीलिए वे भरतनाट्यम, कथकली, असामी और मणिपुरी इत्यादि नृत्यों में विभिन्नता और इनकी विशेषता को पहचानती हैं । यह अपनी पेशकश में सिर्फ एक तरह के नृत्य तक सीमित नहीं रहती बल्कि प्रस्तुति को स्क्रिप्ट कॉन्टेंट की मांग के अनुसार विभिन्न नीतियों का उपयोग करके एक बेहतर प्रस्तुति तैयार करती हैं ।
















No comments: