एमसीएम में
इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन
की क्विज कमेटी क्वेस्ट ने इंक्विजिटिव 2019- एक अंतर महाविद्यालय सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन) का आयोजन किया । इस अवसर
पर प्रसिद्द लेखक, प्रेरक वक्ता एवं पूर्व आई ए एस अधिकारी श्री विवेक अत्रे बतौर
मुख्य अतिथि उपस्थित थे । श्री अत्रे ने इस तरह के प्रयासों के माध्यम से छात्राओं
के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज की सराहना की और प्रतिभागियों को
खुद को चुनौती देने और दृढ़ संकल्प लेकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए
प्रेरित किया । इस आयोजन में पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों
की 10 टीमों ने भाग लिया । प्रश्नोत्तरी के प्रारंभिक दौर में वर्तमान मसलों,
विज्ञान, पर्यावरण, सेवाओं, कला और साहित्य सहित विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न
थे । इनमें से शीर्ष 4 टीमों को अंतिम दौर के लिए चुना गया। एक कठिन प्रतियोगिता
के बाद, भूगोल विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्थशास्त्र
विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, दूसरे स्थान पर तथा एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने
तीसरा स्थान प्राप्त किया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने विजेताओं को
बधाई दी और विद्यार्थिओं को पाठ्येतर गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी लेने के लिए
प्रेरित किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थिओं के
व्यक्तित्व, कौशल विकास एवं आत्म विशवास बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं ।
No comments:
Post a Comment