Sunday 24 February 2019

NT24 News : लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास...........

लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
 चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद किरण खेर ने सैक्टर- 27ए में स्थित जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास किया । सांसद निधि से बीस किलोवॉट का यह रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट करीब तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा । सांसद श्रीमती खेर ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनहित के कार्यां के लिए हमेशा तैयार रहती हैं । उनका प्रयास है कि चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली,पानी,शिक्षा,सीवरेज, स्वास्थ्य के साथ-साथ घुमने-फिरने के लिए अच्छा वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि लोगों को जनसुविधाएं देने के लिए उन्होंने जहां अपने कार्यकाल की करीब 25 करोड़ की सांसद निधि खर्च कर दी है वहीं पूर्व सांसद की बची हुई पांच करोड़ की निधि भी उन्होंने ही विकास कार्यों पर खर्च की है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वे अपने वायदे को जल्दी से जल्दी निभाएं, वायदे के पूरा होने पर ही उनको शांति मिलती है । जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान एवं पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक आई.पी.एस (सेवानिवृत) ने सांसद किरण खेर का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद ने जाट सभा से किए वायदे को रिकार्ड समय में पूरा किया जो कि उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने जाट सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यां की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जाट सभा द्वारा समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं । इस अवसर पर चंडीगढ़ की पूर्व मेयर राजबाला मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार मलिक, सभा के पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे । समारोह आरंभ होने से पूर्व सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा तथा उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की ।



No comments: