Sunday, 24 February 2019

NT24 News : शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा.............

शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा
भारत देश तपोभूमि है, इसके तप से शत्रु का हुआ है नाश - पात्रा
महान पुरूषों का उनकी सदी में होता है विरोध, बाद में किया जाता है उनको याद
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों से रूबरू होने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यों को उनके समक्ष रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 37 के लॉ भवन में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर मंच सांझा किया और मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र तायल ने किया। इस अवसर आये हुए अतिथि का स्वागत पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी पी सी डोगरा ने किया कार्यक्रम शुरू होने से पहले पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, वैज्ञानिक, सीए, वकील, रिटायर्ड आईएस, आईपीएस, व्यापारी, उद्योपति, बैंकिंग आदि आदि क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने इसमें भाग लिया । डॉ. पात्रा ने नरेन्द्र मोदी के परिश्रम, मेहनत, पुरूषार्थ के विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबी से उठकर और तमाम प्रकार की बाधाओं को पार करके प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और देश को विश्व पटल पर प्रथम स्थान पर ले जाने की मंशा रखने वाले प्रधानमंत्री और जो अपने और अपने परिवार के हितों को दरकिनार कर अपना जीवन देश के प्रति समर्पित करे ऐसे अध्यातन की शक्ति को करोड़ों लोगों के तप का घेरा एक अदभूत शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमाम विरोध के चलते भी अपने ध्यय की प्राप्ति के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने पुलवामा घटनाक्रम पर तमाम विपक्षी दलों द्वारा की जा रही ओछी बयानबाजी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की इस प्रकार की कार्यवाही से सभी देशवासियों का सिर शर्म से झूक रहा है । केन्द्र सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाही को समर्थन देने की बजाये विपक्ष बेबुनियाद की बात करके शहीदों का अपमान कर रहा है। यह विडम्बना ही है कि देश में अराजकता की बात करने वाले तथाकथित कुछ मीडिया के लोग शहीदों की जाति पूछ कर उनके परिजनों को भी अपमानित करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । यह सब किसकी शह से हो रहा है देश की जनता भलिभांति जानती है । डॉ. पात्रा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2013 से पहले देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी । उस समय हमारे देश को कमजोर श्रेणी में रखा गया था और केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश फैबलस फ्यू की श्रेणी में खड़ा हो गया है । आज देश की जीडीपी वर्ष 2013 के बाद से लेकर अब तक 7.4 औसत रही और जबकि मंहगाई दर 4.2 औसत रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। बिचोलियों का बोलबाला था जबकि मोदी सरकार ने आते ही देश के अंदर भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए 2 महत्वपूर्ण निर्णय, नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया । इससे काले धन पर तो अंकूश लगा ही और साथ में देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई । इतना ही नहीं पिछली सरकार के समय में सात किलो मीटर प्रति दिन के हिसाब से सडक़ों का निर्माण होता था जोकि अब 27 किलो मीटर प्रति दिन सडक़ निर्माण होना शुरू हो गया है। देश की आजादी के 70 वर्षों तक बिजली से वंचित रहे 18 हजार गाँवों को रोशनीमय किया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करने जा रही है जबकि दुसरी ओर सभी विपक्षी दल अपने अपने परिवार के सदस्यों के हितों को ऊपर रख कर अपना रोड़ मेप को तैयार करती है । उन्होंने कहा कि विकास की इस लहर में चण्डीगढ़ वासियों को भी काफी फायदा हुआ है और लोगों का भी यही विश्वास है कि देश का नेतृत्व करने का ढंग केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है इसलिए वर्ष 2019 में भी देश की जनता नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री देखना चाहती है । स्थानीय सांसद किरण खेर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में चण्डीगढ़ वासियों के हितों के लिए सदा अपनी आवाज उठाई और यह परिणाम है कि आज चण्डीगढ़ में भी मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी हुई और इतना ही नहीं आज यदि कोई भी सडक़ दुर्घटना हो तो ऐसे में घायल व्यक्ति को लाने वाले पुलिस से न तो पूछताछ करेगी और साथ ही किसी भी हस्पताल में उसका निशुल्क ईलाज किया जायेगा ऐसा चण्डीगढ़ में ही लागू हुआ है ।

No comments: