भाजपा प्रदेश
अध्यक्ष टंडन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से भेंट कर उनके समक्ष रखी समस्याएं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के
प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में चंडीगढ़ के तीन प्रतिनिधिमंडलों के
पदाधिकारियों और सदस्यों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से चण्डीगढ़ के हिमाचल
भवन में भेंट की और अपनी अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी । यह जानकारी भारतीय जनता
पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने प्रदान की । चंडीगड़ भाजपा
के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने सर्वप्रथम जीएमसीएच सेक्टर 32 के मेडिकल टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को स्वास्थ्य मंत्री
के समक्ष रखते हुए कहा कि जूनियर तकनीशियन लैब /एक्सरे/रेडियोथेरेपी के कर्मियों
को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 4600 रुपये के ग्रेड को
लागू किया जाए । दूसरे भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी
मांगें रखते हुए कहा कि सेक्टर 22,45 और मनीमाजरा में
खुलने वाले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को रोगी कल्याण समिति की सिफारिशों के
आधार पर खोल जाए । तीसरे पीजीआई ऑफ जॉइंट एक्शन कमेटी और पीजीआई हॉस्पिटल
अट्टनडेंट्स यूनियन ने भी अपनी अपनी मांगे रखते हुए कहा कि ऐ आई आई एम एस दिल्ली
के आधार पर ट्रांसफर मोड हेतु मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन की भर्ती की जाए । आये हुए
सभी प्रतिनिधिमंडलों की बातों को ध्यान से सुनने के उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्री जे पी नड्डा ने सभी को आस्वासन दिया कि वे जल्द ही सभी लोगों की समस्यायों
को हल करवाएंगे ।
No comments:
Post a Comment