Sunday, 10 February 2019

NT24 News : परंपरा आर्ट्स ने पेश किया नुकड़ नाटक “ स्वच्छता ही सेवा ”.............

परंपरा आर्ट्स ने पेश किया नुकड़ नाटक “ स्वच्छता ही सेवा ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा में परंपरा आर्ट्स के अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा व मनचित किया गया नुकड़ नाटक “  स्वच्छता ही सेवा”  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गए " स्वच्छ भारत अभियान" के तहत लोगों की स्वच्छता को लेकर निम्न सोच पर नाटक द्वारा कटाक्ष किया गया है , नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार लोग अपने घर को तो साफ़ रखते हैं लेकिन अपने आस पड़ोस, पब्लिक प्लेस, दफ़्तर, आदि को गंदा करते हैं, जैसे वो हमारी ज़िम्मेदारी है ना हों । स्वच्छता एक आदत है , और हमारी जिम्मेदारी भी , ऐसा न कर के हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण नहीं दे सकते , नाटक में उन लोगों को भी निशाना बनाया गया है जो खुले में शौच करते हैं , और ऐसा कर के  वो लोग जाने अनजाने में भयंकर बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं। अंत मे सभी कलाकार , मौजूद दर्शकों से प्रण करवाते हैं कि वो आसपास के वातावरण को साफ़ रखेंगे , और इस खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की ख़ूबसूरती को बरकरार रखेंगे ।

No comments: