ऑस्ट्रेलियाई शिक्षाविदों ने
इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टीचिंग एंड रिसर्च पर साझा किए विचार
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के इंटरनल
क्वालिटी अश्योरेंस सेल और कॉमर्स विभाग ने “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टीचिंग एंड
रिसर्च इन मार्केटिंग,
ऑपरेशंस
/ सप्लाई चेन मैनेजमेंट एंड एकाउंटिंग”; विषय
पर एक सेमिनार का आयोजन किया । इस सेमिनार में उपस्थित विशेषज्ञों में मोनाश
यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के डॉ अमरीक एस सोहल, डॉ फेलिक्स मावोंडो और डॉ क्रिस्टियन रोटारू
एवं यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल, पंजाब
यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
के प्रो सुरेश के चड्ढा थे । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के साथ कॉलेज के
आई क्यू ए सी सेल की चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ विभा शर्मा और वाणिज्य विभाग की डॉ ममता
रत्ती ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर डॉ अमरीक एस सोहल ने कहा कि इस
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के बारे में वर्तमान समय की
प्रमुख चुनौतियों का सामना करना, गुणवत्ता
अनुसंधान के महत्व और इसके प्रकाशन के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाना है
। उन्होंने शिक्षण और अनुसंधान में नए उभरते रुझानों पर भी ध्यान केंद्रित किया।
डॉ फेलिक्स मावंडो,
प्रोफेसर
ऑफ मार्केटिंग, मोनाश
यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
ने शिक्षण और अकादमिक मूल्यों और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च में अवसरों में नवाचार के
महत्व पर प्रतिभागियों का ध्यान केंद्रित किया । मोनाश यूनिवर्सिटी के ही डॉ
क्रिस्टन रोटारू ने अपने शैक्षणिक प्रयोगों की स्लाइड्स साझा कीं और प्रतिभागियों
को अपने अध्ययन क्षेत्र के साथ साथ सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए प्रेरित किया।
यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल, पंजाब
यूनिवर्सिटी के प्रोफसर एस.के. चड्ढा ने शिक्षण और अनुसंधान के लिए इंटर
डिसिप्लिनरी दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को
गुणवत्ता अनुसंधान के लिए प्रेरित किया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने
कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल और कॉमर्स विभाग के प्रयास की सराहना करते
हुए कहा कि छात्राओं के ज्ञान क्षितिज को और अधिक विस्तृत करने के लिए इस प्रकार
की संगोष्ठी सहायक रहती हैं एवं यह प्रतिभागियों में शिक्षण में उभरते रुझान एवं
गुणवत्ता अनुसंधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा कर उन्हे जागरूक
करती हैं ।
No comments:
Post a Comment