Wednesday 13 March 2019

NT24 News : सास्कृतिक कार्यक्रम संगीत हमारे जीवन का एक बहुमुल्य अंग है : टंडन..............

सास्कृतिक कार्यक्रम संगीत हमारे जीवन का एक बहुमुल्य अंग है : टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
लोक एवं संस्कृतिक विभाग चण्डीगढ़, पंजाब संगीत नाटक एकेडमी और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान ने पंजाब कला भवन सैक्टर 16 में संस्कृतिक एवं संगीत शाम का आयोजन किया गया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने सास्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत हमारे जीवन का एक बहुमुल्य अंग है । यह हमें आत्मिक शांति के साथ-साथ अपने संस्कृति की जड़ों से भी जोड़ कर रखता है । आज की तनाव और भागम-भाग की जिन्दगी में संगीत उस तनाव को कम करने की एक अद्भूत कला है । उन्होंने कहा कि आज कल तो संगीत के माध्यम से कई दार्शनिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए बिड़ा उठा रखा है । जिसके साकारात्मक परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होनें सभी आयोजकों को बधाई प्रदान की ।

No comments: