एमसीएम
में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
छात्राओं को सूचित विकल्प बनाकर अपने
भविष्य को दिशा देने, इसी दिशा में उपलब्ध अवसरों की जानकारी देने एवं भविष्य के लिए
आवशयक ज्ञान और कौशल से समृद्ध करने के उद्देश्य से, एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन
के कैरियर काउंसलिंग सेल ने एक बातचीत का सत्र आयोजित किया। इफेक्टिव रिज्यूमे राइटिंग एन्ड फेसिंग इंटरव्यू
विषय पर आधारित इस सत्र का संचालन इनफ़ोसिस, यू एस ए के सीनियर प्रोजेक्ट मेनेजर श्री
दिलप्रीत शेरवाल ने किया । श्री दिलप्रीत शेरवाल ने इस तथ्य पर जोर देते हुए कहा कि रोजगार हेतु सशक्त उम्मीदवारी
के लिए प्रभावशाली बायो डाटा, जिसमे की जरूरी ज्ञान व कौशल का सम्पूर्ण एवं सिलसिलेवार विवरण होना
चाहिए है। साक्षात्कार के समय भी प्रतिभागी को अपने बॉडी लैंग्वेज और सॉफ्ट स्किल पर
ध्यान देने की आवश्यकता होती है जसके लिए उन्होंने छात्राओं को सजग रहने को कहा । सुश्री
रितिका मदान, सहायक प्रोफेसर, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, मोहाली ने अपने करियर के
लक्ष्यों के लिए आउट ऑफ बॉक्स दृष्टिकोण अपनाने और नेतृत्व कौशल प्राप्त करने के महत्व
के बारे में बात की । कॉलेज के जूलॉजी विभाग के सहयोग से आयोजित एक अन्य कार्यक्रम
में ग्रेजुएशन के बाद मेडिकल स्ट्रीम में कैरियर के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन
किया। श्री विमल भूटानी, निदेशक, बायोटेक सैपियन्स, चंडीगढ़ ने इस व्याख्यान का संचालन
किया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त
करने के गुर प्रदान किये, इसके अलावा उन्होंने इसी स्ट्रीम में उपलब्ध विभिन्न रोजगार
के अवसरों से भी छात्राओं को अवगत कराया । करियर काउंसलिंग सेल के सराहनीय प्रयासों
की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने कहा कि एमसीएम डीएवी कॉलेज अपनी छात्राओं
को प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफलता दिलाने एवं उनके करियर को एक आकार देने हेतु समग्र शिक्षा प्रदान करने के
लिए निरंतर प्रयासरत है l
No comments:
Post a Comment