इंदरजीत सिंह बनें ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के
प्रधान
बलदेव गोयल को बनाया सीनियर पैट्रन
चुनाव में 37 वोटों से जीत
हासिल की : पार्किंग व शौचालय की समस्याओं को हल कराएंगे
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 27-सी, ब्लॉक-1
के अध्यक्ष पद के चुनाव में इंदरजीत सिंह ने ने जीत हासिल की ।
कुल 85 वोटों में से इंदरजीत सिंह को 54 वोट पड़े जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी हरमन को 17 मत हासिल हुए। तीसरे उम्मीदवार जोगिंदर नागपाल को 14 वोट मिले। इंद्रजीत सिंह ने प्रधान पद संभालने के बाद अपनी कार्यकारिणी
का गठन किया जिसमें बलदेव गोयल को सीनियर पैट्रन व बलविंदर सिंह को चेयरमैन बनाया
गया जबकि बसंत पुंडीर को महासचिव व ललित मोदी को खजांची नियुक्त किया इनके अलावा
ललित मोदी व शिवचरण कश्यप को उपाध्यक्ष, बी के शर्मा व
अनिल कुमार को संयुक्त सचिव एवं राकेश कुमार, प्रवीण टीनू
व गुरदेव सिंह रोज़ी को सलाहकार की जिम्मेदारी दी। चमन लाल,
नज़ीम खान, राजन बॉबी व पंकज सिंगला कार्यकारिणी
सदस्य नियुक्त किये गए । इस मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस मार्किट में सबसे
बड़ी समस्या पार्किंग की है जिसे वे प्राथमिकता से हल कराएंगे । पार्किंग एरिया का
समुचित विकास करके स्कूटर व कारों के पार्किंग की जगह की मार्किंग कराएँगे व साइन
बोर्ड लगवाएंगे । इसके साथ ही पार्किंग अटेंडेंट भी रखेंगे । इसके अलावा समुचित
स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व शौचालय की रेनोवेशन भी करवाएगे जोकि यहां के
दुकानदारों की मुख्य मांगें हैं ।
No comments:
Post a Comment