Tuesday 2 April 2019

NT24 News : काम के आधार पर वोट करेंगे- डडू माजरा...................

काम के आधार पर वोट करेंगे- डडू माजरा

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा और कांग्रेस में एक से अधिक टिकट के दावेदार होने के कारण और दोनों पार्टियों के आलाकमान द्वारा चंडीगढ़ में अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करने में देरी के कारण दोनों पार्टियों का चुनाव प्रचार सुस्त है। ऐसे में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के घोषित उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने आज डडू माजरा में अपनी पार्टी के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। चंडीगढ़ की आवाज पार्टी और अविनाश सिंह शर्मा के द्वारा करवाए गए कार्यों के आधार पर लोगों से वोट मांगे। लोगों ने भी अब की बार काम के आधार पर अविनाश सिंह शर्मा को वोट देने का वादा किया। डडू माजरा के रामकिशननारायणशाम और भोला का कहना था कि अविनाश सिंह शर्मा ना तो कोई सांसद हैं और ना ही कोई पार्षद मगर उन्होंने चंडीगढ के लोगों के लिए बहुत काम किए हैं और अब समय आ गया है कि हम चंडीगढ़ से चंडीगढ़ के लोगों का काम करने वाले प्रत्याशी को भारत की संसद में भेजें और अविनाश सिंह शर्मा का नाम नहीं काम बोलता है इसलिए अब की बारी हम काम इस काम करने वाले नेता को ही वोट डालेंगे। इसके इलावा डडू माजरा के निवासियों ने जब टूटी सड़केंबंद पड़े नाले,  खस्ताहाल पार्कस्ट्रीट लाइट की समस्या के साथ-साथ पानी आदि की समस्याओं को कमल किशोर शर्मा के आगे रखा तो कमल किशोर शर्मा ने लोगों की समस्याएं दूर करवाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखने का वादा किया और भाजपा पर प्रहार करते हुए लोगों से कहा कि अगर आपको ऐसा ही स्मार्ट चंडीगढ़ चाहिए तो भाजपा को वोट देना अन्यथा काम के आधार पर अविनाश सिंह शर्मा को वोट देना। लोगों ने भी अविनाश सिंह शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का वादा किया ।

No comments: