Tuesday 2 April 2019

NT24 News : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मन की बात को जानने.............


रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मन की बात को जानने
के लिए भाजपा चण्डीगढ़ द्वारा पंजाब भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम

एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
चण्डीगढ़ की तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मन की बात को जानने हेतु भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा पंजाब भाजपा कार्यालय सैक्टर 37 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें चण्डीगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, महासचिव प्रेम कौशिक, पूर्व मेयर अरूण सूद, चुनाव संचालन समिति रामबीर भट्टी, हितेश पुर निर्मल दत्त के साथ संवाद किया । इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की तादात में चण्डीगढ़ के विभिन्न सैक्टरों की एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरूआत में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा चण्डीगढ़ द्वारा मैं भी चौकीदार हूँ नुक्कड़ नाटक का सफल मंचल किया गया । नाटक का संचालन प्रकोष्ठ के संयोजक अभिेषक शर्मा उसकी टीम द्वारा किया गया । इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदा सभी वर्गों, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिक आदि सबके लिए चहुमुखी विकास के कार्य किये हैं । आज गरीब परिवार के पास बैंक खाता, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा का अधिकार, आजादी के 70 वर्षों बाद लगभग 15 हजार घरों में बिजली का पहुंचाना, गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत लाखों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये गये । किसानों और श्रमिकों के खातों में 6 हजार प्रति वर्ष भिजवाना, महिलाओं और युवाओं के लिए मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना, स्टार्टअम, सस्ते दाम पर दवाईयों को देने के लिए जन औषधि केन्द्रों की स्थापना, ह्दय में पडऩे वाले स्टंटों को न्यूनतम मूल्य 28 हजार तय करना, घुटनों के इलाज को 69 प्रतिशत तक कम करना आदि कितने ही काम करके दिखाये हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप यदि ध्यान दें देश में विकास के कार्यों, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम, अंतर्राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था में 6 स्थान पर आना, सेना के हाथ मजबूत करना, मेड इन इंडिया को बढ़ावा देना और भारत में निर्मित सामान को अन्य देशों में बिक्री के लिए प्रोत्साहित करना, देश में मंहगाई दर को काबू रखना आदि और अनेक प्रकार के साहसिक निर्णय मात्र 5 वर्षों में किये गए जबकि दूसरी और एक पार्टी 70 वर्षों से अपनी सत्ता को चमकाने और एक परिवार को बढ़ावा देने में लगी रही । उन्होंने कहा कि शहर के मेडिकल स्टूडेंट के लिए भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा 50 सीटों से बढ़ा कर 100 सीटें करवाई गई थी और अब 100 से 150 सीटें करवायें जाने का प्रावधान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में निरंतर 24 घंटे पानी लाने की कवायद जारी है जल्द ही इसके आने पर शहरवासी पानी को 24 घंटे आते हुए देखेंगे, लोग भारतीय जनता पार्टी को याद करेंगे । उन्होंने केन्द्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया क्योंकि अबकी बार निर्णायक सरकार है । देशहित के लिए जो भी कठोर से कठोर निर्णय लेने पड़े वो मोदी सरकार ने लिए । आतंकियों को उनके ही घर के भीतर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का निर्णय मोदी सरकार ने ही लिया। देश में आतंकियों से निपटने और सीमा पर दुश्मन को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए निर्णायक मोदी सरकार ने सेना के पराक्रम और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उनको खुली छूट प्रदान की । क्योंकि हमारी सरकार जानती है कि हमारी सेना ऐसा कोई काम नहीं करेगी जो देशहित में हो। सांसद किरण खेर ने कहा कि देश की जनता काग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को अभी भी भूली नहीं है। उन्हीं भ्रष्टाचारियों के सिपहसालार खुद भी और उनके नेतागण भी बेल पर है और कई बेल पाने के लिए लाईन में लगे हैं। परन्तु मोदी सरकार इन भ्रष्टाचारियों से केवल पाई-पाई वसूलेगी बल्कि इनको सजा भी दिलवायेगी । क्योंकि देश की जनता जानती है कि देश का चौकीदार चौकन्ना है और यह चौकीदार ही घोटालेबाजों, भ्रष्टाचारियों का सफाया करके रहेगा ।


No comments: