Tuesday, 2 April 2019

NT24 News : “यारा वे” भारत पाक संबंधों को कुछ अलग अंदाज़ में दिखाने को है तैयार

 यारा वेभारत पाक संबंधों को कुछ अलग अंदाज़ में दिखाने को है तैयार
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
हाल के कुछ सालों में फिल्मों में भारत पाक संबंधों को काफी नकारात्मक तौर पर पेश किया गया है । हालाँकि एक फिल्म है जोकि दोनों देशों के बीच दोस्ती और प्रेम को उजागर करेगी l 1940  के दशक में आधारित इस पीरियड ड्रामा यारा वे में युवराज हंस, गगन कोकरी, रघवीर बोली और मोनिका गिल मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे । लीड अदाकारों के अलावा इस फिल्म के अन्य स्टार कास्ट में योगराज सिंह, सरदार सोही, निर्मल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बीएन शर्मा, गुरप्रीत कौर भंगू और राणा जंग बहादुर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मौजूद हैं । रुपिंदर इंदरजीत ने इसकी कहानी लिखी है और इसे प्रोड्यूस किया है गोल्डन ब्रिज फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बल्ली सिंह काकर ने । गगन कोकरी, फिल्म के एक्टर ने कहा, "यारा वे एक बहुत अनोखा कांसेप्ट है और मुझे ख़ुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूँ ।  यह एक पीरियड फिल्म है जो ऐसे समय में आधारित है जब लोग और रिश्ते बेहद पवित्र, साफ-दिल, अज़ीज़ और शर्तरहित होते थे । 
आप अपनी न्यूज़ वीडियो को आवाज़े विरसा चैनल पर भी देख सकते है

न्यूज़ लिंक : https://youtu.be/PoZYHITReIY 
हमें उम्मीद है कि हम उस समय के साथ न्याय कर पाएंगे जब भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेम और दोस्ती थी । लोग इस फिल्म में दर्शाये गए जज़्बातों से जुड़ाव ज़रूर महसूस करेंगे ।" मॉनिका गिल, खूबसूरत अदाकारा ने भी अपने विचार साँझा करते हुए कहा, "यारा वे एक एक्टर के तौर पर शायद मेरे लिए सबसे सफल काम रहा है । फिल्म की झलक और जज़्बात बेशक बहुत साधारण हैं पर उस समय को दिखाना बेहद मुश्किल था जिसके बारे में हमने सिर्फ अपने दादा-दादी से सुना है ।  मुझे उम्मीद है कि लोग नसीबो के किरदार से जुड़ पाएंगे और ज़रूर पसंद करेंगे । " फिल्म के बारे में निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, "इस फिल्म में जज़्बात, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है और यह भारत-पाक विभाजन के मुश्किल वक़्त में स्थापित है । भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा इतनी कड़वाहट नहीं थी और हमने उस समय को याद करने की कोशिश की है जब दोनों देशों के बीच भाईचारा था । हमने उस समय को दिखाने की कोशिश की है और उम्मीद करते हैं कि यारा वे दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी । " "यारा वे हमारा पहला प्रोजेक्ट है और हमने उसे सच्चाई के करीब रखने की भरपूर कोशिश की है।  मुझे राकेश मेहता जी के दृष्टिकोण और रिसर्च पर पूरा भरोसा है और सभी अदाकारों ने इस फिल्म के सेट पर शाट प्रतिशत मेहनत की है। मुझे यकीन है कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार ज़रूर मिलेगा और हम वादा करते हैं कि ऐसे ही कुछ अनोखे कांसेप्ट की फिल्में आगे भी रुपहले परदे पर लेकर आएंगे," बल्ली सिंह काकर, फिल्म के निर्माता ने कहा । इस फिल्म का विश्व वितरण मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने किया है। यारा वे 5अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।    

No comments: