विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा ने चंडीगढ़ से किरण खेर को एक
बार फिर टिकट दिया । किरण खेर कई सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।
उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान 'लाडली' में
अहम भूमिका निभाई थी, इसके
साथ कैंसर के खिलाफ चलाए गए अभियान 'रोको
कैंसर' से
भी वह जुड़ी रहीं, मध्य प्रदेश और हरियाणा में 'बेटी
बचाओ, बेटी पढ़ाओ'
में
भी हिस्सा लिया । वर्ष 2014
में लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेते हुए किरण
खेर ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा । एक अभिनेत्री होते हुए भी इन्होंने पूरी
निष्ठा और सेवाभाव से एक सांसद की जिम्मेदारी को निभाया तथा चंडीगढ़ के लिए काफी
विकासपूर्ण कार्य किए। इनके कार्यकाल में चंडीगढ़ में अनेक उपलब्धियों को प्राप्त
किया जैसे यातायात परिवहन को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर परियोजना को मंजूरी मिली, सी
और डी श्रेणी की सरकारी नौकरियों की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 25 से
37 वर्ष
करवाई, सेक्टर-32 में
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एम.बी.बी.एस. सीटों की संख्या 50 से
100 फ़ीसदी
तक बढ़ाई l संसद सदस्य बनकर अपने समस्त कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन किया
और अपने कार्यकाल में संसद बैठकों में अपनी 88%
उपस्थिति दर्ज की । एक निज़ी बैठक के दोरान लेखिका
मंजू मल्होत्रा फूल ने किरण खेर को एक बार फिर से भाजपा द्वारा टिकट मिलने पर
हर्दिक शुभ कामनाएं दी l
No comments:
Post a Comment