Wednesday, 24 April 2019

NT24 News : एमसीएम में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह - उत्कृष्टता का उत्सव.....

एमसीएम में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह - उत्कृष्टता का उत्सव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शिक्षाविदों, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी छात्राओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए, एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन ने आज यहां अपने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुल 450 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर श्री मनमोहन शर्मा, पीपीएस, एआईजी क्राइम, पंजाब पुलिस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे । श्री आर.के. पोपली, एडिशनल एक्साइस एन्ड टेक्सेशन कमिशनर एवं डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी, चंडीगढ़ प्रशासन तथा डॉ. रेनू दुआ, डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन, पंजाब पुलिस ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई । श्री मनमोहन शर्मा ने अपने सम्बोधन में एमसीएम डीएवी कॉलेज की अपनी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण समग्र शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की प्रशंसा की। पुरस्कृत छात्राओं को बधाई देते हुए डॉ. रेनू ने उन्हें एमसीएम द्वारा प्रदत्त जीवन मूल्यों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र के विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया । समारोह की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति के साथ हुई जिसमे की शैक्षणिक वर्ष के दौरान कॉलेज की सराहनीय उपलब्धियों की झलक थी । समारोह के दौरान, गणमान्य अतिथियों ने कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल के न्यूज़लैटर का भी अनावरण किया जो वार्षिक उपलब्धियों का दस्तावेज है । समारोह के दौरान कॉलेज ने अपनी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने और उन्हें आगे प्रगति पथ हेतु प्रेरित करने के लिए 20 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार और ट्राफियां, कॉलेज कलर और विशेष पुरस्कार प्रदान किए । साक्षी अवस्थी (एमए अर्थशास्त्र) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से नवाजा जबकि सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस दिव्या भट्ट (बीए तृतीय) को दिया गया। खेलों में निमरत वालिया (बीए तृतीय) के शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस दिया गया । रवीना (बीएससी तृतीय) को बेस्ट एनसीसी कैडेट (नेवल विंग) और उर्वी (बीए तृतीय) को बेस्ट एनसीसी कैडेट (आर्मी विंग) से सम्मानित किया गया । सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक पुरस्कार प्राची गुप्ता (बीएससी तृतीय) को दिया गया और स्वाति (बीए तृतीय) को श्री जतिंदर जी मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉलेज की टीमों ने जोनल और इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उसके लिए उन्हें भी इस समारोह में सम्मानित किया गया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने एमसीएम की उत्कृष्टता की अतुलनीय परंपरा को जीवित रखने के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। डॉ निशा भार्गव ने छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ती के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह देते हुए, उन्हें दृढ़ निश्चय के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया ।

No comments: