Saturday, 11 May 2019

NT24 News : 'रिवाज़ ' - गर्मियों के डिज़ाइनर वस्त्र और भारतीय हस्तकला की प्रदर्शनी

'रिवाज़ '  - गर्मियों के डिज़ाइनर वस्त्र और भारतीय हस्तकला की प्रदर्शनी शुरू

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राईसिटी और इस क्षेत्र के हस्तशिल्प व फैशन प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। 'रिवाज़ '  नामक एक अनूठी प्रदर्शनी आज यहां हिमाचल भवन, सेक्टर 28 शुरू हो गयी, जो 13 मई (सोमवार) तक चलेगी। इसका आयोजन प्लानिंग गुरूज ने किया है। 'रिवाज़ '  एक ऐसा मंच है जो पारंपरिक भारतीय हस्तकला और गर्मियों के फैशनेबल डिजाइनर वियर पेश कर रहा है। इसमें पूरे भारत के कारीगरों और डिजाइनरों द्वारा तैयार वस्त्र प्रस्तुत किये गये हैं। हम यहां रचनात्मक हस्तकला उत्पाद, हाथों से की गयी सुंदर कढ़ाई, फैशन की स्टाइलिश चीजें, कलात्मक आभूषण, घरेलू सजावट के आयटम आदि के अलावा ग्रीष्मकालीन फैशन वियर लेकर आये हैं। कारीगर और डिजाइनर वाराणसी, हैदराबाद, जयपुर, देहरादून, मुंबई, दिल्ली और पंजाब आदि स्थानों की कला को यहां प्रदर्शित कर रहे हैं, '  रतनदीप सिंह वालिया, डायरेक्टर, प्लानिंग गुरूज ने बताया। वाराणसी (बनारस) की साडिय़ों की समृद्ध विरासत को प्रदर्शनी में अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है। बनारस सिल्क की विश्व प्रसिद्ध साडिय़ां 'सातिमा फेब्रिक '  पर उपलब्ध हैं। साडिय़ों का ज़री वर्क, महीन रेशम और शानदार कढ़ाई का काम लोगों को आकर्षित कर रहा है। पारंपरिक वेशभूषा की समृद्ध और जीवंत राजस्थानी संस्कृति भी यहां दिखायी दे रही है। जयपुरिया ब्लॉक से छपी पोशाकें और कुर्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला यहां प्रदर्शित है। जयपुर से 'साची '  इन सब चीजों का एक शानदार कलेक्शन लेकर आया है। 'हम युवा, रचनात्मक कारीगरों और फैशन डिजाइनर्स को एक ही मंच पर लाए हैं। इन सबने रिवाज़ में अपने नवीनतम ग्रीष्मकालीन संग्रह प्रदर्शित किये हैं। यहां मौजूद डिजाइनर वियर हैंडीक्राफ्ट वर्क से भरपूर हैं और इसे चिलचिलाती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बनाये गये हैं। यहां आपको सूट, कुर्तियां, साड़ी, गाउन, टॉप, पलाज़ो सेट आदि पेस्टल रंग में मिलेंगे। डिजाइनरों ने जॉर्जेट, कॉटन, लिनन, ऑर्गेंज़ा जैसे हल्के फेब्रिक का उपयोग किया है, '  श्रीमती अमन वालिया, डायरेक्टर, प्लानिंग गुरूजने कहा। पंजाब की विश्व प्रसिद्ध फुलकारी को प्रदर्शनी में प्रमुखता से पेश किया गया है।
 अपनी खबर को you tube पर भी देखें और  subscribe, like  जरुर करें :
 फुलकारी, जिसका शाब्दिक अर्थ है - फूलों काकाम, पंजाब की संस्कृति से जुड़ी हुई है। पटियाला के युवराज क्रिएशंस नामक स्टॉल पर लुभावनी कढ़ाई के साथ चरखे पर तैयार ओढऩी, शॉल, कुर्तियां और चुनरी प्रदर्शित हैं। देहरादून से आये आरती नॉवल अटायर पर लखनऊ की पारंपरिक कढ़ाई शैली- चिकनकारी उपलब्ध है। करनाल से 'साई कलेक्शन '   सूट और ड्रेसेज लेकर आया है। पटियाला से विन्नीज क्रिएशंस प्रिंटेड और स्क्रीन पेंटेड सूट लेकर आया है, तो मुक्तसर के वीमेन लाउंज पर डिजाइनर ड्रेसेज देखी जा सकती हैं। गगन बाजवा के पास शरारा और घाघरा की एक मोहक श्रृंखला है। अंबाला से आये वल्लभ सिल्क्स पर कॉटन की कुर्तियां हैं। अमृतसर के सलोनी फैशन पर सूती सूट हैं और चंडीगढ़ की रितु यहां पेस्टल कलर के सूट प्रदर्शित कर रही हैं। दिल्ली के शिवम क्लॉथ हाउस के पास तरह-तरह का फेब्रिक मैटीरियल है प्रदर्शनी काफी अलग तरह की है, क्योंकि यहां पर बगीचे से जुड़ी चीजों और घर की सजावट के उत्पादों की भी भरमार है। कुमार गार्डन के स्टॉल पर में उद्यान से जुड़ी चीजों के अलावा कई तरह के गमले भी हैं। खेपरी पर घरेलू सजावट की चीजें और सर्विंग प्लेट्स की पूरी रेंज है। दिल्ली के द होम स्टोरी नामक स्टॉल पर सुंदर घरेलू सामान मौजूद है। 'महेश एप्लिएंसेस '  ने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए अद्वितीय मसाजर्स और मसाज सीटों का प्रदर्शन किया है। सौंदर्य का भी यहां ध्यान रखा गया है। 'माई हैप्पीनेस '  पर आपको घर में बने साबुन और पैक्स देखने को मिलेंगे। फैशन की वस्तुओं की एक आकर्षक श्रृंखला यहां प्रदर्शित की गई है। दिल्ली से आये शुमिया स्टॉल पर हैंडबैग और जूते हैं, तो मुक्तसर के अर्जुन ट्रेंड्स पर पंजाबी जूतियां मिल रही हैं। आभूषणों में, मुंबई की ज्वेलरी डिजाइनर पूरवा ने अपने लेबल सुप्रीम ज्वेल्स एंड आर्ट्स पर एक से एक बढ़ कर आभूषण प्रदर्शित हैं। हैदराबाद से आये मिराफ पर मोतियों से तैयार आभूषणों का संग्रह है

No comments: