किरण कौर ने लोकप्रिय
पाकिस्तानी गीत 'दिल जानी ' को नये अंदाज में पेश किया
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'दिल जानी ' , जिसे मूल रूप से पाक गायिका शाजिया मंज़ूर ने गाया था, को सीमा के पार पंजाब में एक नयी आवाज़
मिली है। एक बहुमुखी पंजाबी एवं बॉलीवुड गायिका, किरण कौर ने अपनी आवाज़ में इसका एक नया संस्करण पेश किया है। वह
एमएच 1 पर आने वाले एक टीवी रियलिटी शो, आवाज़ पंजाब दी के सीजन 3 की रनरअप रह चुकी हैंं। यहा यह उल्लेख
करना उचित होगा कि शाजिया ने भी किरण की आवाज़ की सराहना की है । गाने के बोल हिंदी और
पंजाबी दोनों में हैं। हालांकि अधिकांश लाइनों को मूल संस्करण से ही लिया गया है, लेकिन शुरुआत में कुछ पंक्तियां जोड़ी
गयी हैं। गाने के बोलों का संपादन युवराज सिंह ने किया है। किरण के गीत में, संगीत पहले से अलग है, और नया संगीत देविंदर राही द्वारा तैयार
किया गया है । जहां तक वीडियो की
बात है, तो तीन मिनट के इस वीडियो को ट्राइसिटी
में ही शूट किया गया है। दो दिन में शूट किये गये इस वीडियो में उच्च गुणवत्ता और
हाई प्रोडक्शन वैल्यू मौजूद है । 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मुझे
पंजाबी फिल्मों में गाने के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिन्हें निर्माताओं के साथ अतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है, इसलिए उनके बारे में फिलहाल अधिक जानकारी
देना संभव नहीं है। जल्द ही मैं पंजाबी में एक अर्बन बीट लेकर आऊंगी। यह एक पार्टी
नंबर होगा, जिसे युवा दर्शक व श्रोता पसंद करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है, ' किरण कौर ने कहा । उल्लेखनीय है कि किरण
का पहला गीत 'कॉपीराइट ' था। बाद में, उन्होंने
कई गीत रिकॉर्ड किये, जैसे
'गेडी गली विच ', 'मैं मर जावंगी ', और जगजीत सिंह का कवर सांग 'कोई फरियाद ' आदि । 'ईश्वर ने इन्हें एक सुरीली आवाज़ दी है
और ये अनेक शानदार गीत गा चुकी हैं, जो
पंजाबी संगीत उद्योग के बेहतरीन गीतों में शुमार किये जा सकते हैं, ' नये गाने के निर्माता यादविंदर सिंह ने
कहा ।
No comments:
Post a Comment