दे बेसटेक ने करवाया 4 से 13 साल उम्र बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
जैसे कि स्कूलों में गर्मियों
की
छुट्टियां चल रही है। बच्चे बिलकुल फ्री होते है और इसी मस्ती के बीच वह कुछ अच्छा
सीख सकते है। इसलिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है। बेसटेक मॉल मोहाली में बच्चो को
मस्ती के साथ कुछ सिखाने के मकसद से एक ख़ास समर कैंप का आयोजन किया गया। यह 12 दिन
का लंबा कैंप था जो की 5 जून से ले कर 16 जून तक
रहा जिसमे
बच्चो
के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें शामिल थे विज्ञान वर्कशॉप
समेत रोबोटिक वर्कशॉप, नाच गाने की
वर्कशॉप और थिएटर और आर जे वर्कशॉप इसी समेत फोटोग्राफी क्लास, आर्ट और
क्राफ्ट क्लास,
ओरिगमी
और क्विलिंग,
लेगो, नट और बोल्ट
स्कल्पचर,
मैगनेट
मैक्स,
कुकरी
क्लास और स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम। प्राधिकारी द्वारा
यह बताया गया कि इस कैंप के लिए बच्चो ने खुद को दर्ज करवाया और
इस
कैंप में
हिस्सा
लेने के काफी तरीके भी थे जैसे कि रजिस्ट्रेशन या फिर स्कूल एक्टिवेशन, अखबार विज्ञापन
या फिर रेडियो स्टेशन के विज्ञापन के माध्यम से कैंप का हिस्सा बनना। कैंप के अधिकारीयों ने बताया
"हम
हर साल कोशिश करते हैं कि बच्चे सीखे,खेले-कूदें और
उन्हें एक ऐसा अनुभव मिले जो कि बच्चे के पर लम्बे समय के लिए मनोवैज्ञानिक प्रभाव
छोड़े। समर स्कूल आमतौर पर शैक्षणिक पाठ्यक्रम कि जरुरत होता है। बच्चो की सुरक्षा का
गंभीरता से ध्यान रखा गया ताकि उनके माता-पिता अपने
बच्चो कि सुरक्षा को ले कर मुक्त रहें। हम बस आशा करते है कि बच्चों का अच्छा समय रहा
होगा और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस कैंप में शामिल होंगे। बेसटेक ने सभी
बच्चो का को-
करीकुलर
सर्टिफिकेट के साथ अभिनन्दन किया। समर कैंप के समापन के साथ बेसटेक मॉल अपने एन्ड ऑफ़
द सीजन सेल की शुरुवात कर रहा है जहाँ जो 4999/- की
खरीदारी
करेगा उन्हें परिवार के साथ दुबई जाने का मौका मिल सकता है ।
No comments:
Post a Comment