Monday 17 June 2019

NT24 News : "अंग्रेज पुत्त" के साथ किया पॉलीवूड में शुरुआत....

एम एस ऐसीयन मूवीस स्टूडियो और रंगला पंजाब मोशन पिक्चर्स  "अंग्रेज पुत्त" के साथ किया पॉलीवूड में शुरुआत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
किसी भी प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए कंटेंट और उसका विलक्षण होना लाज़मी है इसी  तथ्य पर विशवास  करते हुए फिल्मकार कोशिश करते हैं कि वो दर्शकों को कुछ अलग और अर्थपूर्ण कहानियां पेश कर सकें।  इस कंटेंट आधारित सिनेमा में नया नाम जुड़ने वाला है आने वाली फिल्म अंग्रेज पुत्त का । हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने एक ख़ास प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करते हुए फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म के बारे में बाकी जानकारी दी पॉलीवूड से अर्श चावला और बॉलीवुड फिल्म भाग मिल्खा भाग और भागी फेम सुमित गुलाटी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। सुमित और अर्श  के साथ साथ पंजाब इंडस्ट्री के काफी बड़े कलाकार भी इसमें महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह द्वारा दिया जाएगा। फिल्म  शिवम शर्मा द्वारा डायरेक्ट की जाएगी और बॉलीवुड प्रोडूसर मयंक शर्मा इस पूरे  प्रोजेक्ट को  प्रोडूस करेंगे। यह फिल्म एम एस ऐसीयन मूवीज स्टूडियो और रंगला पंजाब मोशन के साथ  मोगा फिल्म स्टूडियोज और पंजाबी स्टार लाइव इवेंट्स मैनेजमेंट प्रा. लि.  की पेशकश है। मयंक शर्मा बॉलीवुड से और शिवम शर्मा ने काफी और  फिल्मों  में भी काम किया है जैसे कि नास्तिक, मैच ऑफ़ दी लाइफ, ढोल रत्ती और भगत सिंह दी उडीक आदि। फिल्म का शूट जल्द ही इस साल के आखिरी हिस्से तक शुरू किया जाएगा और फिल्म का प्रमुख शूट विदेश और पंजाब की खूबसूरत जगहों पर किया जाएगा। फिल्म की घोषणा के समय फिल्म के मुख्य किरदार अर्श चावला ने कहा "सबसे पहली बात यह कि फिल्म का कांसेप्ट बहुत ही अनोखा है और मैं किस्मत वाला हूँ कि मुझे इस योजना में काम करने का मौका  मिला। मैं पहले भी शिवम् के साथ काम कर चूका हूँ यह तीसरी बार है जब हम साथ काम करेंगे इसलिए मैं  उनकी सोच पर पूरा भरोसा रखता हूँ।  इसी कारण हमारे लिए साथ काम करना आसान होगा। मैं आशा करता हूँ कि हम सब अपनी भूमिका को दर्शाने में न्याय करेंगे और सब कुछ अच्छे से होगा" फिल्म के डायरेक्टर  शिवम् शर्मा ने कहा, "अंग्रेज पुत्त एक बहुत ही बढ़िया स्क्रिप्ट है जो कि मेरे दिल के बहुत ही करीब है। सब कुछ अच्छी तरह से प्लान किया गया है और यहाँ तक कि प्री- प्रोडक्शन स्टेज में भी हर एक बारीकी का ध्यान रखा गया है। जैसे कि शूट शुरू होने वाला है हम सब तैयार है और हमनें फिल्म की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं बस आशा करता हूँ लोग हमारी मेहनत को सरहाएंगे" फिम्ल के प्रोडूसर मयंक शर्मा ने कहा " इन दिनों फिल्म बनाना शादियों और बेमतलब की कॉमेडी तक ही सीमित रह गया है, इसलिए हमने सोचा कि  हम एक ऐसी योजना में अपना समय दे जो कि न केवल  प्रसन्नचित फिल्म होगी बलकि पूरे पंजाबी सिनेमा में ताजगी की एक नई लहर लाएगी। यही असली कारण है कि हमें पूरा विश्वाश हैं कि यह फिल्म दर्शकों का दिल जरूर जीतेगी। मैं पूरी टीम को शुभकामनायें देता हूँ" फिल्म के रिलीज़ की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी ।

No comments: