वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर
सोसायटी ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर आयोजित
किया पांच दिवसीय जागरूक शिवर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 45डी की तरफ से चलाये जा रहे निशुल्क सिलाई सेंटर में 17 जून से 21
जून तक अन्तर्राष्ट्रिये योगा डे के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय
जागरूक शिवर की शुरुआत गुरुद्वारा शहीदी किला बुड़ैल गांव में हुई। योगा शिवर के
पहले दिन पचास महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
योगा इंस्ट्रक्टर सपना सोवत (आयुष) कई तरह
के योगा आसन और योगा करने के फायदे बतायेगी। संस्था की अध्यक्षा पूजा बक्शी ने कहा
कि महिलाएं आर्थिक मजबूत होने के साथ साथ शारीरिक तौर भी मजबूत होनी चाहिए, और समय समय पर संस्था की तरफ से हफ्ते में एक दिन योगा क्लास नियमित
लगाई जाती है। शिवर के आखिर में सभी महिलाओं को रिफ्रेशमेंट भी दी जायेगी ।
No comments:
Post a Comment