भारत व विदेश में एमबीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के सेमिनार आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
आईएसबी, शुलिच
स्कूल ऑफ बिजनेस, जीएमएसी
और जैम्बूरी एक्सपर्ट्स ने शनिवार शाम स्थानीय होंटल में ‘परसुईंग
एन एमबीए इन इंडिया एंड एब्रोड’
विषय पर एक सेमिनार अपने विचार शेयर किए और
स्टूडेंट्स को इस बारे में मार्गदर्शन दिया। सेमिनार
का आयोजन एमबीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए ओवरसीज एजुकेशन सॉल्यूशन
प्रोवाइडर जैम्बूरी द्वारा किया गया था। सेमिनार
की शुरुआत ओवरसीज एजुकेशन के विकल्पों पर एक प्रेजेंटेशन के साथ हुई, जिसे
प्रणव गुप्ता, डायरेक्टर, जैम्बूरी
और अशोका यूनिवर्सिटी और प्लास्का यूनिवर्सिटी के फाउंडर ट्रस्टी द्वारा पेश
किया गया । अपने
संबोधन में उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कैसे भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी
से तरक्की कर रही है और ऐसे में भारतीय इकोनॉमी में उन प्रोफेशनल्स के लिए जबरदस्त
अवसर उपलब्ध होंगे जिन्होंने अपने एमबीए को टेक्नोलॉजी के साथ जोडक़र किया था ।
उन्होंने लीडरशिप, लेखन
और बोलने जैसे स्किल्स को भी बेहतर करने पर भी जोर दिया। कैनेडा की यूनिवर्सिटी ऑफ
यॉर्क के प्रमुख बिजनेस स्कूल शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस की कीर्ति श्रीवास्तव ने
बिजनेस स्कूल की मजबूत विरासत और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स और दिलचस्प कॉम्बीनेशन और
कई सारे विकल्पों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टूडेंट्स और
प्रोफेशनल्स भारत और कैनेडा कैम्पसों में पेश किए जा रहे मैनेजमेंट प्रोग्राम्स
में दाखिला ले सकते हैं। इंडियन
स्कूल ऑफ बिजनेस से करण नारंग ने इस बारे में बात की कि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एक
संभावित स्टूडेंट के प्रोफाइल में क्या देखता है। उन्होंने आवेदन की समय सीमा, काम
करने के अनुभव के वर्षों की संख्या और स्टूडेंट प्लेसमेंट आदि के संबंध में
आंकड़ों के संबंध में जानकारी साझा की । जैम्बूरी के पूर्व स्टूडेंट और जीमैट में 740 स्कोर
प्राप्त कर चुके, असीम
सूरी ने सेमिनार में स्टूडेंट्स के साथ अपने इस सफल सफर के बारे में बात की।
उन्हें अपने अनुभव को बयां करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । उन्होंने
कहा, जबकि
वर्क एक्सपीरियंस जरूरी तो है ही,
उसके साथ ही ये हाई क्वालिटी का भी होना
चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए सही बी-स्कूलों की पहचान करने के
बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। सैहर खन्ना,
जीएमएसी के साउथ एशिया प्रतिनिधि ने जीमैट
टेस्ट के संबंध में उपयोगी जानकारियां प्रदान की और साथ ही कुछ अच्छे टिप्स भी दिए
कि कैसे जीमैट टेस्ट की तैयारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट से सहायता ली जा सकती
है ।
No comments:
Post a Comment