Monday, 22 July 2019

NT24 News : मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत..........

मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ
शनिवार देर रात थाना आईटी पार्क क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन दोस्त युवकों की मौत हो गई । जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों को जख्मी हालत में पीजीआई ले गया । यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया । जिनकी की पहचान सेक्टर 29 के रहने वाले 29 साल के  मोहम्मद शानू 26 साल के  हैदर अली  और  सेक्टर 45  बुडैल के रहने वाले शाहरुख  के रूप में हुई है।  जानकारी के मुताबिक  पता चला है कि  तीनों युवक  अपने परिवार समेत रहते थे । आपस में  दोस्त  थे ।  शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे  तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंचकूला की तरफ से आकर अपने घर की तरफ आ रहे थे । जैसे ही वह रेलवे ब्रिज के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े थे । लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है । कि आखिरकार यह हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से या फिर उनका तेज रफ्तार मोटरसाइकिल स्किट होने से हुआ  होगा । यह जांच का विषय है । पुलिस इस मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है । हैदर अली की तीन दिन बाद 24 जुलाई को होनी थी शादी । घर में जोर शोर से चल रही थी तैयारियां। मृतक हैदर अली अपने परिवार समेत सेक्टर 29 में रहता था । और सेक्टर 46 में सैलून में काम करता था । जानकारी के मुताबिक हैदर अली की शादी 3 दिन बाद 24 जुलाई को होनी तय हुई थी । शादी के लिए हैदर अली ने अपने गांव यूपी के नजीमाबाद में रविवार को जाना था । जबकि उसका परिवार 2 दिन पहले ही शादी की तैयारियों को लेकर नजीमाबाद पहुंचा हुआ है । लेकिन वह अपने बेटे का इंतजार कर रहे हैं । लेकिन उनको यह नहीं मालूम कि  उनका बेटा इस दुनिया से शादी करने से पहले ही चला जाएगा । परिवार में मातम का माहौल छा गया । घर में जोर शोर से चल रही तैयारियां एक याद बनकर रह गई | शानू की शादी भी इसी साल के नवंबर महीने में होनी हुई थी तय घर में चल रही थी तैयारियां । जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 29 का रहने वाला मृतक शानू अपने परिवार समेत रहता था । सेक्टर 44 में सलून में काम करता था । जानकारी के अनुसार पता चला है कि शानू की शादी इसी साल नवंबर महीने में होनी तय हुई थी ।  मृतक शाहरुख सेक्टर 45 बुडैल में रहता था टेलरिंग का काम करता था । जोकि इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई पुलिस ने शाहरुख के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी है । उनके आने के बाद ही जो भी बनती कार्रवाई की जाएगी । जांच जारी है बता दें कि पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर सेक्टर 16 पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही जो भी बनती कार्रवाई की जाएगी । जांच जारी है ।

No comments: