मोस्ट वांटेड राजू और सचिन भांजा
गिरोह के 3 सदस्य काबू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हरियाणा पुलिस द्वारा रोहतक जिले में लूट को अंजाम देने
की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल व दो
जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए । पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी
देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात बदमाष राजू बसौदी और सचिन भांजा गिरोह
के सदस्य हैं। इनकी पहचान गांव लगनपुर झज्जर निवासी अंकित, गांव
लाडपुर झज्जर के दिनेश, और गाँव लवा कलां, झज्जर निवासी सुधीर के रूप में हुई है । राजकुमार उर्फ राजू बसौदी,
दो आपराधिक मामलों के सिलसिले में रोहतक पुलिस द्वारा वांछित है जिस
पर 50,000 रुपये का ईनाम भी है। सचिन भांजा ईनामी बदमाष है जो दिल्ली और झज्जर
पुलिस का वांछित अपराधी है । उन्होंने कहा कि सीआईए की टीम को रात्रि गष्त के
दौरान गुप्त सूचना मिली कि सनसिटी रोड के पास तीन बदमाश राहगीरों को लूटने की
फिराक में हैं । सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि उनके पास कुछ हथियार थे। सूचना
पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें अवैध
हथियारों के साथ दबोच लिया । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह
पता चला कि आरोपी को बहादुरगढ़ और झज्जर में राजू और सचिन भांजा के इशारे पर कई
लोगों की हत्या को अंजाम देना था । उन्हें अपराध को अंजाम देने के लिए आधुनिक
हथियारों और वाहनों की आवश्यकता थी । इसलिए उन्होंने रोहतक और आस-पास के इलाकों
में लूट व डकैती करके धन इकट्ठा करने की योजना बनाई थी । आरोपियों के खिलाफ मामला
दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में विवरण जुटाने
के लिए तीनों से पूछताछ कर रही है । आगे की जांच प्रक्रियाधीन है ।
No comments:
Post a Comment