Monday 22 July 2019

NT24 News : सदस्यों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यादव महासंघ ने किया वृक्षारोपण...........

सदस्यों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यादव महासंघ ने किया वृक्षारोपण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
यादव महासंघ चंडीगढ़ द्वारा रविवार  सुबह सेक्टर 29 के ग्रीन बेल्ट में प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव की उपस्थिति में संस्था के सदस्यों ने नीम पीपल बरगद जामुन सहित अन्य कई जीवनदाई वृक्षों का रोपण कर वन महोत्सव मनाया ।  सपा अध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करने का परिणाम आज पूरा  ब्रह्माण्ड  झेल रहा है । हम सब की उदासीनता और लापरवाहियों की वजह से मानवीय मूल्यों का वजूद खत्म होता जा रहा है । जीवन दायिनी हवा का एकमात्र स्रोत पेड़ ही होते हैं। पेड़ों की कटाई  जन मानस के लिए तबाही लेकर आ रही हैं । यादव महासंघ के प्रचार सचिव ए. के. स्वामी ने बताया कि संस्था के कई सदस्यों का जन्म दिन आता है। इस मौके पर विशेष संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष हम वृक्षारोपण करते हैं। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए क्यों ना हम एक कदम आगे बढ़ कर पर्यावरण को बचायें । यादव महासंघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रजीत यादव और राम मूरत यादव ने कहा कि आज प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों में शहरों के लोगों का विशेष हाथ है । शहर निर्माण के नाम पर पेड़ काटते हैं और गर्मी, ठंढी से बचने के लिए कूलर  और ए.सी. लगाते हैं। जो प्रकृति के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हैं । स्वच्छता से लेकर स्वच्छ हवाओं के लिए शहरी जीवन लालायित हैं और आने वाले समय में और परेशान रहेगा । इसलिए समय रहते शहरी जीवन जीने वाले संभल जायें  और जो पेड़ आज लगा दिया, उसे कम से कम सुरक्षित रखें । आज संस्था के कई सदस्यों ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्  पर वृक्षारोपण कर स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज की पहल को आगे बढ़ाने का कार्य किया । इस इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव , प्रदेश सचिव भोला राय, चेयरमैन श्री राम मूरत यादव, पूर्व अध्यक्ष श्री श्री प्रकाश यादव, वरिष्ठ सदस्य फूलचंद यादव, राजपति यादव, श्री राधेश्याम यादव, अधिवक्ता चंद्रजीत यादव, राजेश यादव, राम अधार यादव, ज्ञान यादव, श्याम लाल यादव, चंद्रिका यादव युवा यादव महासंघ के सदस्य सुरेंद्र यादव, विजय यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


No comments: