एमसीएम की छात्राओं का प्रतिष्ठित
संस्थानों में चयन
विनय कुमार
चंडीगढ़
अपनी छात्राओं के लिए रोजगार
के अभूतपूर्व अवसरों की दुनिया प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत एमसीएम डीएवी कॉलेज
फॉर वीमेन के प्लेसमेंट सेल ने कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया l जिसमें
प्रमुख संस्थानों ने कॉलेज की उभरती हुयी प्रतिभाओं का चयन किया । कॉलेज के प्लेसमेंट
सेल के माध्यम से इंडसइंड बैंक एवं टेकमहींद्रा कंपनियों ने छात्राओं का चयन किया ।
प्रमुख राष्ट्रीय बैंक इंडसइंड ने एक कठोर चयन प्रक्रिया के बाद जिसमें ऑनलाइन परीक्षण
और व्यक्तिगत साक्षात्कार भी शामिल थे l एम् कॉम द्वितीय के 6 छात्राओं को मैनेजमेंट
ट्रेनी (बिजनेस डेवलपमेंट) के पद के लिए चयन किया । बहुराष्ट्रीय दिग्गज संस्थान टेकमहिंद्रा
की चयन प्रक्रिया में एचआर दौर, परिचालन दौर और टेलीफोनिक साक्षात्कार शामिल थे तथा
इस संस्थान ने एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट के पद के लिए 8 छात्राओं का चयन किया । कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने चयनित छात्राओं को बधाई दी और प्लेसमेंट सेल की भूमिका
को उद्योग और छात्रों के बीच एक प्रभावी कड़ी के रूप में प्रयासरत रहने के लिए भरपूर
सराहा l
No comments:
Post a Comment