कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन ने शहीद जवानो के परिवारो
की वित्तीय सहायता
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन,
चण्डीगढ़ द्वारा लेबर चौक सेक्टर 44-सी पर सेना व सीआरपीएफ के शहीद जवानों के प्रति
श्रद्धांजलि  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यूनियन के महासचिव गोपाल शुक्ला
ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व उप
महापौर अनिल दुबे  व उपस्थित अधिकारियों ने भारतमाता के चित्र पर पुष्प
अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी । इस कार्यक्रम में यूनियन के प्रधान रामलाल ने
सीआरपीएफ चंडीगढ़ के कमांडेंट ऑफीसर बलिहार सिंह  को यूनियन की ओर से एक लाख
एक हजार एक सौ  इक्यावन रुपए का ड्राफ्ट शहीद जवानो के परिवारो की सहायता के
लिए सौपा! यह राशि मजदूरो ने आपस में इकट्ठा कर भेंट की । इस कार्यक्रम
में  धर्म जागरण समन्वय विभाग, चण्डीगढ़ के संयोजक नरेन्द्र पाण्डेय बताया कि
इस समय देश के सभी लोग सेना ब सरकार के साथ है । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की कूटनीत, सेना के पराक्रम की सराहना की । यूनियन की ओर से अवध राज, जोगिंदर
प्रसाद, गया प्रसाद , शोभा राम, गौतम राय, रवि दुबे, करनैल सिंह सैनी, त्रीयुगी
मिश्रा ,सोनी गोयल,  घनश्याम, राम प्रीत, गुलाब यादव सहित अन्य मजदूर
कार्यकर्ता शमिल हुए । इस अवसर पर राम लाल ने धन्यवाद किया ।

 
No comments:
Post a Comment