आने वाली फिल्म
“यरा वे” का ऑफिसियल पोस्टर हुआ रिलीज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आने
वाली फिल्म “यारा वे” अपनी घोषणा से ही इसकी कहानी, लोगों से जुड़ाव और इसकी रिलीज़ में
बदलाव की वजह से हमेशा से सुर्ख़ियों में रही है । “ यारा वे” 5 अप्रैल 2019को रिलीज़ होगी । इसकी स्टार कास्ट के अलावा
योगराज सिंह, सरदार सोही, निरमल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बी एन शर्मा,
गुरप्रीत भंगू और राणा जंग बहादुर ख़ास किरदारों में नज़र आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट
किया है राकेश मेहता ने और लिखा है रुपिंदर इंदरजीत ने। यारा वे को प्रोडूस किया है
बल्ली सिंह ककार ने । फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द घूमती है जो अलग अलग धर्मों
के हैं और आज़ादी से पहले के पंजाब में रहते कैसे भारत-पाक के बिभाजन की घोषणा इन सब
हालातों में बदलाव लाती है । फिल्म के डायरेक्टर, राकेश मेहता ने कहा, फिल्में बनाना
मेरा जूनून है और मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि सच्चाई और हकीकत के ज्यादा से ज्यादा
करीब रह सकूं। यारा वे एक ऐसी ही फिल्म है जो यकीनन दर्शकों को प्रभावित करेगी। जैसे
कि यह एक परिवारिक फिल्म है जो एक ख़ास समय को दर्शाती है तो सब से बड़ी चुनौती होती
है उस समय के मुताबिक बनाना। किसी भी फिल्म के लिए पोस्टर की महत्ता को मद्दे नज़र रखते
हुए हमने काफी समय लगाकर इस फिल्म का पोस्टर फाइनल किया। क्योंकि एक पोस्टर ही है जो
फिल्म के मूड को बयान करता है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक “यारा वे”
के पोस्टर को पसंद करेंगे।" फिल्म के प्रोडूसर, बल्ली सिंह ककार ने कहा,
"मैं लंदन से हूँ तो पंजाब के सभ्याचार के बारे में बारीकियां जानना बहुत
ही चुनौतीपूर्ण था वो भी किसी और समय के बारे में। इस लिए इस बारे में मुझे राकेश मेहता
और उनकी रिसर्च टीम पर पूरा विश्वास है। मुझे फिल्म का पोस्टर बहुत ही पसंद आया। फिल्म
का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment