पुलिस ने चंद घंटों में
सुलझाई फॉच्र्यूनर गाड़ी लूट की गुत्थी
पंचकूला
हरियाणा पुलिस सिरसा ने बीती रात शहर के बरनाला रोड क्षेत्र से
गाड़ी लूटने की घटना को चंद ही घंटों में सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई फॉच्र्यूनर गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त
सैवरलेट कार तथा दो पिस्टल, 39 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। यह जानकारी हरियाणा
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी । प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त जानकारी देते हुये
एसएसपी डॉ. अरूण सिंह आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए और
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि कर्ण चावला पुत्र अमीर चावला निवासी राम
कॉलोनी बरनाला रोड फॉच्र्यूनर गाड़ी से अपने दोस्त के साथ बीती देर रात शहर से
अपने घर की तरफ आ रहा था । इस दौरान पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस के पास एक सफेद रंग की
गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी और गाड़ी में सवार तीन लोगों ने पिस्तौल के बल पर
फॉच्र्यूनर गाड़ी लूटकर मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जैसे
ही सूचना मिली, तो समूचे जिला में स्थित नाकों को सील कर दिया गया और गाड़ी लूटकर
फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई । फॉच्र्यूनर गाड़ी लूटकर भागे आरोपियों
को डबवाली सदर थाना क्षेत्र के चौटाला पुलिस चौकी द्वारा लगाए गए नाके पर तैनात
पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया, तो गाड़ी में सवार आरोपियों
ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की । पुलिस ने बचाव में फायरिंग की गई, तो
फॉच्र्यूनर गाड़ी पेड़ों से टकराती हुई एक वृक्ष में जा लगी । पुलिस पार्टी ने
गाड़ी के पास जाकर देखा, तो एक आरोपी जगसीर उर्फ सिरा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी
भेखा जिला मोगा पंजाब घायल अवस्था में मिला, जिसे सिरसा के नागरिक अस्पताल व उसके
बाद अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । घटना के
एक अन्य आरोपी की पहचान लखविंद्र उर्फ लखा पुत्र बलतेज सिंह निवासी नथेवाल थाना
बाघा पुराना के रूप में हुई है, जो मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया,
जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है । डा. अरूण ने आगे बताया कि अब तक की जांच में
पता चला है कि जगसीर उर्फ शिरा के खिलाफ करीब 33 अपराधिक मामले हरियाणा, पंजाब,
राजस्थान व चंडीगढ़ में दर्ज थे और वह मोस्ट वांटेड था । मौके से फरार हुए
लखविंद्र के खिलाफ चार अपराधिक मामले पंजाब व हरियाणा में दर्ज है और वह भी मोस्ट
वांटेड है, जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी संदेश उर्फ सैंडी पुत्र अजयपाल निवासी ढाणी
संगरिया हनुमानगढ़ के खिलाफ तीन अपराधिक मामले दर्ज है । गिरफ्तार किए गए आरोपी
संदेश को सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और पूछताछ के दौरान अनेक
अन्य अपराधिक वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने से इन्कार
नहीं किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment