Tuesday, 28 May 2019

NT24 News : टेक्नो स्मार्टफ़ोन का ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च

टेक्नो स्मार्टफ़ोन का ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अमृतसर
स्मार्टफ़ोन ब्रांड, टेक्नो ने शाइन इन एनी लाइट  के नाम से इस साल के लिए अपना पहला ब्रांड कैंपेन आरम्भ किया है । इस विज्ञापन का लक्ष्य नये लांच किये गए तीन-तीन रियर एआई कैमरों वाले कमोन आई4 स्मार्टफ़ोन को ग्राहकों के लिए बाज़ार में स्थापित करना है जो इस बात में यकीन करते हैं कि जि़ंदगी परफॉरमेंस का नाम है और हर हाल में शाइन करना चाहते हैं । इस एकीकृत मार्केटिंग कैंपेन में तीन डाक्यूमेंट्री स्टाइल की फिल्मों की सीरीज शामिल है । इन फिल्मों के किरदार हैं जो कूड़ा चुनने वाले से स्ट्रीट फोटोग्राफर बने विक्की रॉय,  गंजे सिर वाली फैशन मॉडल तोशादा उमा और स्ट्रीट डांसर से कोरियोग्राफर बनीं चांदनी श्रीवास्तव । क्रिएटिव लैंड एशिया द्वारा संकल्पित और निर्मित इन तीनों में से प्रत्येक फिल्म में इन व्यक्तियों की उपलब्धियों के माध्यम से शाइन इन एनी लाइट का भाव दिखलाया गया है जो इस बात में यकीन करते हैं कि अन्धेरा चाहे जितना भी घना हो, जि़ंदगी अपने जुनून के साथ जीने और सपनों के पीछे भागने का नाम है हरेक के भीतर एक विशिष्ट और असाधारण तत्व छिपा होता है, जो अवसर मिलते ही प्रकट हो उठता है इसे टेक्नो के एनी लाइट कैमरा लेंस के माध्यम से जाना जा सकता है और जिसकी चमक हर परिस्थिति में बनी रहती है l इसके चौतरफा मार्केटिंग कैंपेन में टीवीसीए डिजिटल लोगों के लिए लम्बे फॉर्मेट की डाक्यूमेंट्री फिल्म, सोशल मीडिया कैंपेन और जन संपर्क गतिविधियाँ तथा पार्टनर आउटरीच प्रोग्राम सम्मिलित हैं ।

No comments: