Tuesday, 28 May 2019

NT24 news : ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता आयोजित

ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल द्वारा एक इंटर हाउस इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी।  क्विज में ध्यान देने की क्षमता, पढ़ने के दौरान सावधानी बरतने और छात्रों में भाषा के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया था। "छात्रों ने अलग-अलग टीमों में भाग लिया और उत्कृष्ट टीम भावना दिखायी। प्रश्नोत्तरी में सही वर्तनी, लेखन शैली और मुहावरों की मदद से लेखक की पहचान करने के लिए अलग-अलग राउंड रखे गये थे। पहला स्थान अरावली हाउस को मिला, जबकि हिमालय हाउस को दूसरा स्थान मिला और नीलगिरि हाउस तीसरे स्थान पर रहा,” श्रीमती निरंजना चटर्जी ने कहा, जो ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसीपल हैं

No comments: