Tuesday, 28 May 2019

NT24 news : श्री सालासर बाला जी का भव्य मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन

सेक्टर 32 डी में श्री सालासर बाला जी का भव्य मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
श्री सालासर बाला जी संघ एवं सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 डी, चण्डीगढ़ द्वारा श्री सालासर बाला जी का भव्य मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन मंदिर कमेटी एवं बाला जी संघ के सभी सदस्यों द्वारा श्री गणेश पूजा भूमि पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा के उपरांत विधिविधान के अनुसार मंदिर के पंडितो द्वारा  नीवपत्थर लगाकर मंदिर बनाने का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर सनातन धर्म मंदिर-32 के प्रधान अश्वनी खन्ना, महासचिव  डॉ. केवल गोयल, संघ के प्रधान कन्हैया मित्तल, उपप्रधान संतोष मिश्रा, चेयरमैन अनिल महाजन, विश्व हिन्दू परिषद् से गिरवर शर्मा, भाजपा नेता राज यदुवंशी व मीणा चड्ढा एवं समस्त मंदिर कमेटी ,बाला जी संघ के सदस्य उपस्थित रहे । समस्त पूजा समारोह के उपरांत प्रसाद वितरित किया व हर हर बाला जी-घर घर बाला जी जयघोष किया गया। संघ के प्रधान ने बताया के मंदिर में राजस्थान में सालासर बाला जी के अनुसार ही पूजा अर्चना विधिविधान के अनुसार ही होगी। विदित हो कि श्री बाला जी सालासर बाला जी संघ द्वारा ट्राईसिटी में प्रत्येक मंगलवार नि:शुल्क कीर्त्तन करवाया जाता है और  सामाजिक कार्यों में भी सहयोग किया जाता है। उल्लेखनीय है जोकि ये में सालासर बालाजी का पहला मंदिर चंडीगड़ में बनने जा रहा है  

No comments: