Tuesday, 28 May 2019

NT24 News : मारे गए 20 मासूमों की याद में ...............

अग्निकांड में मारे गए 20 मासूमों की याद में चण्डीगढ़ में शोकसभा आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सूरत को कोचिंग संस्था में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मारे गए 20 मासूमों की याद में चंडीगढ़ में आज शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गाँव मौलीजागरां में शहीद भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा आयोजित शोकसभा में सामाजिक कार्यकर्ताओं बलकार सिंह विक्टर, विनायक बंगिया, सुनील यादव आदि ने शोक जताते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने कहा कि सूरत के कोचिंग संस्थान में लगी भीषण आग व उसमें जल कर मरे 20 बच्चों की घटना ने सब को अंदर से झकझोर दिया है। उन्होंने चण्डीगढ़ शहर में सरकार द्वारा कोचिंग संस्थान चलाने के लिए जो निर्धारित मानक होने चाहिए वो शहर के अधिकांश कोचिंग संस्थान पूरे नहीं करते है। उन्होंने इन संस्थानों की जांच कर कमियां दूर करने की मांग प्रशासन से की है। इस मौके पर बलवीर सिंह, विशाल राणा, हरदीप सिंह, दलेर बराड़, रोशन, सूरज, मनीष, प्रिस, हन्नी, विक्की आदि ने भी शोक सभा में भाग लिया ।



No comments: