एमसीएम
ने की सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की मेजबानी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन के पोस्टग्रेजुएट
डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशोलॉजी ने नार्थ वेस्ट इंडिया सोशलॉजिकल एसोसिएशन (एन डब्ल्यू आई
एस ए) की कार्यकारी समिति की बैठक की मेजबानी की। एन डब्ल्यू आई एस ए के सचिव एवं
कॉलेज के सोशोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डॉ बिन्दु डोगरा की अगुवाई में आयोजित इस
बैठक के दौरान सोशोलॉजी संकाय के विकास और संवर्धन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर
चर्चा की गई एवं इसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई। इसके अलावा निकट भविष्य में एन
डब्ल्यू आई एस ए के सौजन्य से सोशोलॉजी विषय पर एक जर्नल भी शुरू करने का भी
निर्णय लिया गया। बैठक में एन डब्ल्यू आई एस ए के अध्यक्ष डॉ भूप सिंह, द्रोणाचार्य
गवर्मेंट कॉलेज, गुरुग्राम, हरियाणा, सचिव, डॉ मोहिंदर
सलारिया, गवर्मेंट
कॉलेज, चंबा, हिमाचल
प्रदेश कोषाध्यक्ष, डॉ
मनोज कुमार, पीजीजीसीजी-
11, चंडीगढ़, डॉ दीपक, पंजाबी
यूनिवर्सिटी, पटियाला, डॉ मनोज तेवतिया, सीआरआरआईडी, डॉ अनुपम
बाहरी, यूआईएलएस, पीयू, श्री अमनदीप
सिंह, पीयू
, और
हमीरपुर से डॉ अमरजीत में उपस्थित थे । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने
समाजशास्त्र विषय को बढ़ावा देने के इस प्रयास के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने
कहा समाज की समस्याओं के समाधान हेतु समाज का वैज्ञानिक अध्ययन महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment