महिला ने 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद कोविड-19 को हराया , ओजस से मिली छुट्टी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
कोविड-19 के साथ 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद,
24 वर्षीय महिला ने अंतत: वायरस को हरा दिया और गुरुवार शाम
ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पंचकुला से उन्हें
छुट्टी दे दी गई। लतिका को उनके पति रुद्रेश्वर के साथ
कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 जून को सिविल
अस्पताल, पंचकुला से ओजस रेफर किया गया था। दोनों कुछ जरूरी घरेलू जिम्मेदारी के लिए अहमदाबाद से कालका आए थे। ओजस में मेडिकल आईसीयू व क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थीसिया के प्रमुख डॉ चेतन
गोयल ने कहा कि रुद्रेश्वर को सांस की तकलीफ के लक्षण व डायरिया था। उपचार के 12 दिनों के बाद उनकी रिपोर्ट
नकारात्मक आई और उन्हें छुट्टी दे दी गई। लेकिन लतिका, जो
ज्यादातर समय एसिम्प्टोमैटिक थी, की रिपोर्ट चार बार
नेगॅटिव आई , डॉ चेतन ने बताया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को
सकारात्मक सोच व हिम्मत के साथ जारी रखा। अंतता 25 जून को उनकी पांचवी रिपोर्ट नेगॅटिव आई। डिस्चार्ज
के मौके पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा लतिका व रुद्रेश्वर को गुलदस्ता भेंट किया गया
। दोनों ने डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल प्रबंधन का
धन्यवाद किया। अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें
No comments:
Post a Comment