Friday, 26 June 2020

NT24 News : राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त.....

राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
एसएएस कैडर के अधिकारी राजीव तिवारी को आज चण्डीगढ़ के निदेशक, लोकसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चण्डीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने इस बाबत आदेश जारी किए। राजीव तिवारी ने तत्काल प्रभाव से पदभार सम्भाल लिया है। उन्हें पीसीएस अधिकारी नवजोत कौर के स्थान पर नियुक्त किया गया। नवजोत कौर को पिछले माह ही इस पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। तिवारी के पास हाऊसिंग बोर्ड का कार्यभार भी है । तिवारी ने एस्टेट आफिस में 1997 में सेक्शन अफसर के रूप में कार्य शुरू किया और 2007 तक वहां कार्यरत्त रहे । उन्हें 2005 में गणतंत्र दिवस पर एस्टेट आफिस की 60 हजार संपत्तियों को कंप्यूटरीकृत करने पर स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। वे 2007 से 2018 तक चंडीगढ़ के ट्रेज़री ऑफिसर रहे। 2008 में इनको डयूटी मैजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी मिला । 2014 से 2019 तक अतिरिक्त सचिव, राज्य ट्रांस्पोर्ट रहे। 2019 में उन्हें यूटी गेस्ट हाऊस के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा। तिवारी को 2011 और 2017 में स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है।

No comments: