इंटक के नेतृत्व में सचिवालय के समक्ष प्रतीकात्मक
विरोध प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंड वर्कर्स यूनियन की ओर से चंडीगढ़
सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) के बैनर तले सेक्टर 9 सचिवालय
में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन रॉक गार्डन से निकाले हुए 22
सफाई कर्मचारी एवं सेक्टर 42 लेक से निकाले
हुए 6 सफाई कर्मचारियों की बहाली के लिए किया गया इसी बीच
फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जिसमें कन्वीनर राकेश कुमार महासचिव रंजीत मिश्रा यूटी
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंड वर्कर्स यूनियन प्रधान वीर सिंह चीफ इंजीनियर मुकेश
आनंद से बातचीत करने गए और चीफ इंजीनियर ने बताया कि आने वाली 30 जून तक सेक्टर 42 लेक और रॉक गार्डन के टेंडर
फाइनल कर दिए जाएंगेl आज के इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ इंटक महासचिव कन्हैया लाल
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) कन्वीनर राकेश कुमार चेयरमैन अनिल शर्मा
महासचिव रंजीत मिश्रा इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन प्रधान किशोरी लाल जीएमसीएच
ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह जीएमसीएच सुरक्षा कर्मचारी यूनियन जनरल
सेक्रेटरी तालिब हुसैन म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी प्रधान अमित डोगरा ग्रुप डी
एजुकेशन यूनियन जनरल सेक्रेट्री दर्शन सिंह पैक एम्पलाई यूनियन जनरल सेक्टरी
राजेंद्र सिंह पंचायत समिति प्रधान बदाम सिंह संदीप मलिक हरिमोहन कुलदीप मलिक अशोक
कुमार आदि नेता शामिल हुएl
No comments:
Post a Comment