Friday 26 June 2020

NT24 News : मखनमाजरा, रायपुर खुर्द के पुल को बड़े हादसा का इंतजार

ग्राम मखनमाजरा, रायपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पुल टूटने के कारण कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा
इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जा चुकी हैं कई जाने
किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं प्रशासन : तिवारी
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने कहा है कि ग्राम रायपुर खुर्द से मखनमाजरा के रास्ते में पड़ने वाले जंगल के बीच बना हुआ पुल पूरी तरह टूट चुका हैं, जिससे किसी दिन यहाँ कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जान हानि हो चुकी है। यहां अगल-बगल मे बड़े-बड़े खड्डे भी हैं जिनमें बारिश का तेज पानी आ जाने से हालात और भी खराब हो सकतें हैं। तिवारी ने कहा कि यह पुल काफी दिनों से टूटा हुआ हैं और प्रशासन की  तरफ से वहाँ पर बोर्ड भी लगा हुआ हैं कि यहाँ आने जाने वालों को खतरा हो सकता है। इस रोड से सुबह से शाम तक हजारों क़ी तादाद मे लोग अपने वाहनों से एवं पैदल आते जाते हैं जिसमें बच्चे,बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल हैं। चंडीगढ़ रोड विंग के सभी अधिकारियो को जानकारी होने के बावजूद भी वह लापरवाह बने हुऐ हैं और किसी बड़े हादसा का होने का इंतजार  कर रहे हैं। तिवारी नें चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मांग की है कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं इसलिए किसी बड़े हादसे होने से पहले इस जंगल वाले पुल को ठीक कराया जाएताकि किसी का भी जान माल का नुकसान ना हो सके।

No comments: