होम
क्वार्नटीन का उलंघन करके दूर गाँव में खोल रहा था दूकान, पुलिस
ने दबोचा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
बीबीएन
निकटवर्ती पंचायत मित्तियाँ से एक व्यक्ति द्वारा होम
क्वार्नटीन का उलंघन का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी
के अनुसार आरिफ अली पुत्र लियाकत अली निवासी बडौत जिला बागपत यू पी पिछले कुछ अरसे से मित्तियाँ में कपडे की
दूकान करता है। लॉक डाउन शुरू होने पर यहाँ से अपने घर
उत्तर प्रदेश चला गया था । वहां से 28 जून को वापिस नालागढ़ आ
गया और प्रशासन द्वारा इसे अन्य लोगों के साथ नालागढ़
डिग्री कालेज स्थित संस्थागत शेल्टर होम में क्वार्नटीन किया गया था और 07 जुलाई को वहां से नालागढ़ स्थित
किराये के मकान में इसके भाइयों के साथ होम क्वार्नटीन किया गया था। लेकिन होम क्वार्नटीन का उलंघन करके 10 जुलाई से हर
रोज मित्तियाँ में यह अपनी कपडे की दूकान खोल रहा है। पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आज आरिफ
अली को रामशहर पुलिस ले गयी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है । इस बारे में
रामशहर थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया ने बताया कि आरिफ को उसके भाई के साथ नालागढ़ पुलिस द्वारा नालागाह स्थित किराये के मकान में होम
क्वार्नटीन किया गया था, इसलिए यह मामला नालागढ़
थाने के अधीन है । ,अतः आरिफ अली के साथ साथ इस मामले को आगामी कार्रवाई हेतु नालागढ़ थाने को
ट्रान्सफर कर दिया गया है और वहीँ इसके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला
दर्ज किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment