Tuesday, 14 July 2020

NT24 News : 16 जुलाई को नालागढ़ के कई क्षेत्रों में रहेगी बत्ती गुल.........

16 जुलाई को नालागढ़ के कई क्षेत्रों में रहेगी बत्ती गुल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
बीबीएन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत मंडल नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 16 जुलाई दिन वीरवार को विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11 केवी एसाइड फीडर, 11केवी बरोटीवाला फीडर तथा 11 केवी हिमकेम फीडर तथा इनसे संबंधित उपकरणों की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव का कार्य प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है।  इसके अतिरिक्त 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मझोली से संचालित 11केवी खुराना, 11 केवी एस आर मिल तथा 11 केवी ढेरोंवाल -2 फीडर  की विद्युत आपूर्ति  दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक बाधित रहेगी। इन उप केंद्रों से संचालित मुख्य क्षेत्रों डाडी, खेड़ा, बागबानियां, ब्राह्मण बेली, हांडाकुडी, मंडियारपुर, नानोवाल, नालका, धाना उपरला, सैनी माजरा, मझोली, जगतखाना, धराट के अतिरिक्त औद्योगिक इकाइयों में राज इंडस्ट्री, किंगा, कृष्णा थर्मोकोल, दून वैली पब्लिक स्कूल, कंगारू, कृष्णा प्लास्टिक, जेनिथ इंटरनेशनल, शिवा टेक्नो, मुनिक्स, रीगल, रिया पैकर्स, सन लाइफ, ग्रेकयोर, यूनाइटेड बायोटेक, होटल ज्ञानजश्रीनिवास, आईसीएमसी, यूनिवर्सल कार्टूंस, खुराना ओलियो, यूनिक्स बायोटेक, बाइदेअल, विजय इंडस्ट्रीज, वी-लाइन, अलफिन ड्रग्स, यमदा, पाईवोट, हिमाचल शॉट्स, हिम ओवरसीज, ग्रीनहारक, अंसल जनरेशन तथा थीओन फार्मास्यूटिकल्स नामक औद्योगिक इकाइयां में भी आगामी 15 जुलाई दिन वीरवार को प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर अमित गुप्ता वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल नालागढ़ द्वारा दी गई है।

No comments: