Friday, 31 July 2020

nT24 News : एमसीएम 36 में हुई “ सस्टेनेबल अर्बन फार्मिंग ”

 एमसीएम में हुई “ सस्टेनेबल अर्बन फार्मिंग ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन में कौशल विकास पहल के रूप में जनवरी 2018 से कॉलेज में सतत शहरी खेती (सस्टेनेबल अर्बन फार्मिंग) की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति छात्राओं को जागरूक करना, शहरों में रसायन मुक्त सब्जियां, अनाज, जड़ी-बूटियों, औषधीय पौधों और फलों को उगाने का ज्ञान और कौशल प्रदान करना तथा रसायनों के प्रयोग से होने वाले प्रदूषण में कमी लाना है। लॉकडाउन के दौरान प्रकृति ने भी मानव द्वारा अतिक्रमण किये गए अपने स्थान को पुनः प्राप्त किया है। प्रकृति का यह रूप कॉलेज में भी देखने को मिला जब सब्जियों और फलों का जैविक उत्पादन पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ा है । कॉलेज में विभिन्न मौसमी फल और सब्जियां जैसे की करेला, लौकी, तोरी, भिंडी, अरबी, आम इत्यादि को रोज़ कॉलेज के कर्मचारियों के बीच वितरित किया जाता है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने बताया कि कॉलेज में सस्टेनेबल अर्बन फार्मिंग का कार्य खेती विरासत मिशन क्षेत्रीय परिषद (विकेंद्रीकृत जैविक खेती प्रमाणन प्रणाली) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कॉलेज के सभी कर्मचारी एवं छात्राएं इस कौशल विकास कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।



No comments: