निजी मेडिसिन कंपनी में लगी आग, लाखों रुपए
हुए स्वाह
एन टी 24 न्यूज़
कविता गौत्तम/ विनय
बीबीएन
बददी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर एक दवा उद्योग में अचानक
आग लग गई जिससे कंपनी का लाखों रुपये का नुक्सान हो गया। आज लॉकडाऊन के तीन दिन
बाद दवा कंपनी मैडीपोल फार्मा काम पर लौटी तो प्रोडकशन शुरु होने के बाद ही अचानक
उसकी तीसरी मंजिल में लपटे उठनी शुरु हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण
कर लिया और चौथी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। जैसे ही कर्मचारियों ने आग की
लपटों को देखा तो तुरंत फायर स्टेशन को फोन किया। जैसे ही फायर आफिस को सूचना मिली
तो तुरंत दो गाडियां मैडीपोल फार्मा भुडड पहुंची और आपरेशन में जुट गई। आग चूंकि
तीसरी मंजिल पर लगी थी इसलिए वहां पर तक पाईप व हाईडें्रट पहुंचाने में काफी
मुश्किल हुई। उसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कडी मेहनत करके तीसरी व चौथी
मंजिल पर काबू पाया अन्यथा हादसा बहुत बडा हो सकता था। आग लगने के कारणों का
स्पष्ट पता नहीं लग सका है। कोई कह रहा है कि तीसरी मंजिल पर कोई तवा नुमा चीज में
पदार्थ गर्म हो रहे थे तो कोई कह रहा था कि आग शॉट सर्किट से लगी है। दो दिन के
बंद के बाद अचानकआग लगने से कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म था। लीडींग फायर
मैन राजेश कुमार ने बताया कि हमें सवा 11 बजे सूचना मिली और हमने
दो गाडियां तुरंत बददी से भेजी और दो गाडियां नालागढ़ से मंगवाई और एक गाडी
वर्धमान का सहारा लिया। तीसरी व चौथी मंजिल में आग से मशीनें, तैयार माल व कच्चा माल तथा पैंकिग सामान जलकर राख हो गया। उन्होने बताया
कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया लेकिन प्रांरभिक दृष्टि में करोड से
ज्यादा है। देर शाम तक आग पे काबू पा लिया गया। साथ लगती 7
कंपनियों को बचाया गया- लीडींग फायरमैने
राजेश कुमार ने बताया हमारे लिए दवा कंपनी को बचाना तो चुनौती तो था ही साथ ही सात
कंपनियां और थी और लपटें वहां तक पहुंच रही थी। हमारी टीम ने कडी मेहनत करके जलती
कंपनी कीआग को तो शांत किया लेकिन साथ में इन कंपनियों को भी बचाया। डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और आग
पे काबू पाने में सहायता की। उन्होने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच
की जा रही है।
No comments:
Post a Comment