एमसीएम में मनाया “ वनमहोत्सव दिवस”
एन टी 4 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिबध्द मेहर
चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने अपना वार्षिक वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम वन महोत्सव का आयोजन किया ।
प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के नेतृत्व में कॉलेज के बॉटनी विभाग द्वारा इस
वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों
को एक स्वच्छ और हरियाली वाले वातावरण प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने
की आवश्यकता का संदेश फैलाना है। डॉ निशा भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल
वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रजातियों
का विलुप्त होना आदि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन का परिणाम
है और अब तक हुए नुकसान को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। इस वृक्षारोपण अभियान
में औषधीय महत्व के पौधों को कॉलेज की ऋषि वाटिका, ग्रीन हाउस
और कृत्रिम वन सहित कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया था। पूरे आयोजन को
कोविड – 19 महामारी के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई
परिस्थितियों में आवश्यक मानदंडों का पालन करने के लिए आयोजित किया गया ।
No comments:
Post a Comment