Sunday, 12 July 2020

NT24 News : प्रदीप बड़ा ने सोसायटियों में किया पौधारोपण.......

हरियाली चंडीगढ़ की सुंदरता का एक सबसे
 बड़ा कारण:-कांग्रेस
प्रदीप बड़ा ने सोसायटियों में किया पौधारोपण
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
हर साल की तरह शहर में पेड़ पौधे लगाने की मोहिम को आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव संदीप भारद्वाज की अगुवाई में सोसायटियों, पार्कों, ओपन स्पेस व हाईवे में पौधे लगाने की शुरुआत की गई। इस पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने में पेड़ पौधे व हरियाली भी मुख्य कारण है तभी इसे ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है इसमें शहरवासियों का जागरूकता का अहम रोल भी है। पार्क व सड़कों पर लगे अलग अलग किस्म के पौधे व लोगों द्वारा अपने घरों के अंदर व बाहर की गई गार्डनिंग सुंदरता को ओर चार चांद लगा देता है। महासचिव संदीप भारद्वाज ने कहा कि सोशल इनवर्नामेंट वेलफेयर सोसाइटी की मदद से किया ये कार्यक्रम में लगभग पन्द्रा सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे आयुर्वेदिक, फल के पौधों के साथ तुलसी के पौधे सोसायटियों में बांटे जायँगे। सेक्टर 47/48/49 50 की सोसाईटी के सभी पदाधिकारियों की ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व मेयर हरफूल चन्द्र कल्याण, गुरप्रीत गाबी, यादविंदर मेहता, मीनाक्षी चौधरी, लव कुमार, प्रदीप भारद्वाज, विकास अत्री,सतीश छाबड़ा, विपनजोत सिंह अमन, मनु दुबे,  केहर सिंह, बेअंत सिंह, बीएस रावत, रजनीश भारद्वाज, कुंदन लाल, सुरेश मनचंदा , विकास बंसल, जागीर सिंह, साहिल दुबे, कुलभूषण कँवर, गोपाल यकमी, डीएस गुलेरिया आदि भी मौजूद रहे।


No comments: