जय अम्बे रोड कैर्रिएर ने कोरोना योद्धाओं को
किया
सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोरोना संकटकाल में कार्य किये कोरोना योद्धाओं को जय अम्बे रोड कैर्रिएर ने
सम्मानित किया l
मुँह पर मास्क व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का
आयोजन कियाl इस मौके
पर मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद अनील दुबे,
चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल, आज
समाज अख़बार के एडिटर अजय शुक्ला उपस्थित रहेl जय अम्बे रोड कैर्रिएर के
डायरेक्टर पवन शर्मा व रामपाल चेची ने
बताया की कोरोना काल में पॉलिटिशियन, समाजसेवी, पुलिस, डॉक्टर व मीडिया ने लॉकडाउन में अपनी
जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया व जरुरतमंदो को खाना, सूखा
राशन, मास्क
सैनिटाइजरभी भी बांटेl इसलिए हमने इन सभी कोरोना
योद्धाओं को आज सम्मानित कियाl कोरोना योद्धा एसएचओ नरेंदर पटियाल, रोहतास याद ,
पार्षद हरदीप सिंह, पार्षद कनवर राणा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव बी. एल शर्मा, एबीवीपी
नार्थ इंडिया आर्गेनाईजेशन के सचिव
विक्रांत खंडेलवाल, नरेंदर मोदी विकास मंच हरियाणा की
अध्यक्ष मीना गर्ग, राम कुमार शर्मा, सतिंदर
ठाकुर, रजिंदर बग्गा, पीजीआई से अमित राधे, सृष्टि, मृणालनी, पर्ल,
मनवीर, सुन्दर लाल, मृणाल यादव, प्रकाश मिश्रा, जितेंदर सिंह, महिंदर चौबे, चन्द्रमा
मिश्रा, विनोद झा, मनीष दुबे, रामबाबू, ओमप्रकाश यादव, रमेश शर्मा, अरविन्द सिंह, शानू दुबे, महिंदर दुबे, किरपा सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द परवाना,
अजीत झा, अजीत कौशल, अरविन्द
भाजपाई, विक्रम राणा,
रमेश कुमावत, देवी सिंह, अशोक भूमिआ, जतिन शर्मा, खुशबु शर्मा , संजीव
चौधरी, प्रिंस और मनीष शर्मा, मुकेश
शर्मा, विजय,
देशराज, संजय चौबे आदि उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment