Sunday, 12 July 2020

NT24 News: "यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स..............

"यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स 
यूनियन की हुई मीटिंग"
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लाइज एंड वर्कर्स यूनियन की मीटिंग प्रधान वीर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया यह मीटिंग रॉक गार्डन से निकाले हुए 22 सफाई कर्मचारी एवं सेक्टर 42 लेक से निकाले हुए 6 सफाई कर्मचारियों की बहाली को लेकर की गईl यूनियन की ओर से चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन (इंटक) के बैनर तले इसी मुद्दे को लेकर 26 जून 2020 को सेक्टर 9 सचिवालय में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया था इसी प्रदर्शन के दौरान यूनियन एवं फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद से बातचीत करने गए और इस पूरे मुद्दे को चीफ इंजीनियर की ओर से सुप्रिडेंट इंजीनियरिंग(SE) सीपी ओझा की ड्यूटी इस पूरे मुद्दे को हल करने के लिए लगाई गई थी और सुप्रिडेंट इंजीनियर की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 30 जून तक सेक्टर 42 लेक और रॉक गार्डन सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर चढ़ा दिया जाएगाl लेकिन अभी तक इस पूरे मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही सुप्रिडेंट इंजीनियर सीपी ओझा की ओर से नहीं की गई जिसके बाद यूनियन ने फैसला किया की आने वाली 17 जुलाई 2020 को यूटी सचिवालय सेक्टर 9 मे यूनियन द्वारा चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) के बैनर तले मौन विरोध किया जाएगा। आज की इस मीटिंग में मुख्य रूप से चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) के संयोजक राकेश कुमार महासचिव रंजीत मिश्रा यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन की ओर से प्रधान वीर सिंह, महासचिव रोहित डोगरा,सुलभ शौचालय यूनियन प्रधान श्रीमती किरण बाला शामिल हुए।

No comments: