पार्टी कार्यालय में
मनाई गईडॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी की जयंती
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण
सूद ने पार्टी कार्यालय कमलम में उनकी प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया | इस अवसर पर उनके साथ
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा जसवाल, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, सचिव अमित राणा, कार्यालय सचिव गजेंद्र शर्मा, देवी सिंह और दीपक मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया भी उपस्थित थे पस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि पार्टी के स्तम्भ डॉ मुखर्जी एक उच्च शिक्षाविद, दार्शनिक, उच्च विचार, उच्च आचरण के व्यक्ति थे | अपने आदर्शों के चलते उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की केबिनट के पद को ठोकर मार दी थी| डॉमुखर्जी के त्याग और तप का परिणाम है कि आज जम्मू और कश्मीर में धारा 370 और धारा 35 ऐ को मोदी सरकार ने आते ही जड़ से उखाड़ फेंका | उन्होंने तब इन धाराओं को यह कह कर इसका विरोध किया था कि जब देश एक है, तो ऐसे में दो
निशान, दो विधान और दो प्रधान का कोई औचित्य नहीं है | एक देश तो सभी एकसमान होना चाहिए | उन्होंने उस समय की सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया था और परिणाम स्वरूप आज मोदी सरकार ने वर्षों बाद इन धाराओं को हटा कर
उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की और जम्मू कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा में शामिल कर उनको भी अन्य देशवासियों की
तरहवो तमाम सुविधाएं पर्दान की जो कि इन धाराओं के चलते उनसे वंचित थे | आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास की धारा बहने लगी है और वहां के लोग भी खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ मुखर्जी और अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं ने नैतिकता के आधार पर राजनीति कर न केवल पार्टी को आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होने का खिताब दिलवाया बल्कि ऐसी ऐसे जन नायक जो कि पार्टी की विचारधारा के अनुरूप इसको और अधिक सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प हैं | उन्होंने पार्टी के संस्थापकों द्वारा
दर्शाये मार्ग को अपना कर आज पार्टी को इस चरमसीमा तक पहुँचाया | यदि हम आज बात करें हमारे वर्तमान नेतृत्व की तो ये किसी से भी छुपा नहीं है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और तमाम केंद्रीय
नेतृत्व के सभी लोगपार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग का भलीभांति अनुसरण कर रहे हैं ठीक हमें भी इसी प्रकार से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की पंचनिष्ठाओं और अपने आदर्श संस्थापकों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा दर्शाये गए मार्ग पर चलना चाहिए |
No comments:
Post a Comment