गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संजय टंडन ने अपने
परिवार संग किया पोधारोपण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय टंडन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण किया | इस अवसर पर उनकी माता बृजपाल टंडन, धर्मपत्नी प्रिया टंडन, पुत्र सारांश,शिवेन और सत्यम, पुत्रवधु उमंग, वांगमयी टंडन, और पौत्री मीरया टंडन ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया गुरुपूर्णिमा पर पौधरोपण का कारण बताते हुए संजय टंडन ने कहा कि जिस प्रकार से गुरु की शरण में जाने से आनंद, शान्ति और उनकी छाया प्राप्त होती है ठीक उसी प्रकार से ये वृक्ष बड़े होने पर अपनी छाया से हम सभी को गर्मी से बचाते हैं | दूसरा आज का दिन पर्यापरण को समर्पित है | प्रकृति से हम इंसानों ने बहुत कुछ लिया और बदले में उसको कुछ नहीं दिया | हम अपनी सुख सुविधा के लिए जंगल के जंगल साफ़ करते गए और बस्तियां बसाते गए परन्तु ये भूल गए कि यदि वन ही नहीं रहेंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा | प्रकृति को संतुलित रखना हम सभी का परम् कर्तव्य है | परन्तु दुर्भाग्य है कि हम इस नियम को भूल चुके हैं और पेड़ों को काट काट कर असंतुलन पैदा कर रहे हैं | अभी भी समाया है यदि सचेत न हुए तो फिर पछतावा ही रह जायेगा | उन्होंने सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में कम से कम हमें 10 पौधे प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगाने चाहिए और उनको पालना भी चाहिए | ताकि जिस सबब के लिए हमने उनको लगाया है वो पूरा भी हो | उन्होंने सभी चण्डीगढ़वासियों को गुरु पूर्णिमा और सावन माह की शुरुआत के पहले सोमवार की बधाई प्रदान की l
No comments:
Post a Comment