Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : एचपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में नालियां व सफाई बदहाल

एचपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में नालियां व सफाई बदहाल

जगह जगह उग चुका है कांग्रेस घास, सीवरेज सडकों पर बह रहा नियमित सफाई न होने से औद्योगिक विकास पर प्रश्नचिन्ह

एन टी 24 न्यूज़ 

बीबीएन

कविता गौत्तम

जिला सोलन के बीबीएन मे हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसआईडीसी) औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था का आलम चरम पर है। औद्योगिक प्लॉटों के आसपास भांग और खासकर झाडियां चारों तरफ लहलहा रही है। इतना ही नहीं इस एरिया में नालियां पूरी तरह से बंद  हो चुकी हैं और पानी ओवरफलो हो रहा है। नालियों व सीवरेज का पानी सडकों पर बह रहा है। कोई सुनावाई करने वाला नहीं है। उद्योगपति इस अव्यवस्था और गंदगी का ठीकरा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर डाल रहे हैं। एचपीएसआईडीसी के प्लॉटों के आसपास फैली गंदगी का और झाडियां साफ करवाने की जिम्मेवारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है। हैरत इस बात की है कि बरसात शुरू हो चुकी है, लेकिन न तो इन प्लॉटों की नालियां साफ की गई और न ही आसपास उगी झाडियां को हटाया गया। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष केजय  व पंकज ने कहा कि एचपीएसआईडीसी के अधिकांश औद्योगिक प्लॉटों की सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। बरसात शुरू होने के बावजूद किसी ने भी यहां जाम हो चुकी नालियों को साफ करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। औद्योगिक प्लॉटों के आसपास भांग और अन्य खरपतवार झाडियां उगी हुई हैं। ग्राम शिल्प उद्योग के प्रदेशाध्यक्ष एन.पी कौशक ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को कई बार बोलने के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है। एक प्लॉट से दूसरे प्लॉट तक जाने के लिए झाडियों के जंगल में से होकर गुजरना पड़ता है। उद्योगपति संजय  दवनी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बददी,जुड़ी कलां, काठा व दवणी इंडस्ट्रियल एरिया में सबसे दयनीय और उपेक्षित एरिया एचपीएसआईडीसी का गिना जाता है जबकि हम हर साल 10 से 12 रुपये प्रति वर्ग मीटर मेंटीनस चार्ज भी देते हैं। ये पैसा कहां जाता है हमें बताया जाए। यहां न कोई सुध लेने वाला है और न ही यहां आज तक सफाई व्यवस्था सुचारू हो पाई है। उधर जब इस बारे में एचपीएसआईडीसी  कार्यालय के एम डी एस एस गुलेरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ध्यान में ऐसी कोई बात नहीं आई है। यदि साफ सफाई व अन्य समस्या के लिए कोई हमें संपर्क करता है तो आधे घंटे के भीतर ही उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें एक बार सीधे तौर पर हमारे विभाग से संपर्क करना अवश्य चाहिए। विभाग सजगता व तत्परता से कार्य कर रहा है और औद्योगिक विकास के प्रति वचनबद्व है। अधिशासी अभियंता को इस बारे कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।


No comments: