Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : सावन के पावन महीने मे एक पेड़ भव्य राम मंदिर....

सावन के पावन महीने मे एक पेड़ भव्य राम मंदिर

 निर्माण के लिए

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ और दिव्य शक्ति पत्रिका  एसोसिएशन की तरफ से 5 अगस्त से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु धनास में पौधारोपण किया गया और श्री राम जी से प्रार्थना की गई की वह शीघ्र इस करोना महामारी से संपूर्ण भारत को मुक्त करें। पौधारोपण करते हुए विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और श्री राम के चरणों में प्रार्थना की जैसे-जैसे इन वृक्षों की वृद्धि हो उसी प्रकार समस्त विश्व में भारत की वृद्धि और समृद्धि हो। मंत्री सुरेश राणा ने सभी चंडीगढ़वासियों से आग्रह किया कि 5 अगस्त 2020 को जिस दिन भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा उस दिन सभी सांयकाल में अपने घरों,मंदिरों,और मार्किट की सजावट करें साथ मे  शाम को दीप प्रज्वलित करें जिस प्रकार हम दिवाली पर्व को मानते हैं । पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रुप से  सह मंत्री- दविंदर सिधु, कोषाध्यक्ष -अनुज कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी - अंकुश गुप्ता , दुर्गा वाहिनी खंड संयोगिता -पूनम,संजीव वर्मा एवं दिव्य शक्ति पत्रिका एमडी जसवीर सिंह  प्रेम शीला कुमारी अध्यक्षअजय शर्मा  एडवाइजररेखा , दीपक कुमार ,राजू कुमार जॉइंट सेक्सटरी एवं स्थानीय  स्कूल के टीचर  और अन्य  कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments: